कारोबार

Gold Price Hike: सोने के दाम पहली बार पहुंचे 91 हजार पार, कीमत पहुंची ऑल टाइम हाई पर

Today Gold Price Update: सोने की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते दम पहली बार इतिहास में 91 हजार पार कर चुके हैं। आज 27 मार्च गुरुवार को सोने के दाम 91000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गया। इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में सोना 365 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ 91,050 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं।

26 मार्च बुधवार को 99.9 प्रतिशत की शुद्धता वाला सोना 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था, जिसमें आज 27 मार्च गुरुवार को 365 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है।

इसके अलावा 99.5 प्रतिशत की शुद्धता वाले सोने के भाव में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह 365 रुपये बढ़ोतरी के साथ 90, 600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अप्रैल डिलीवरी सोने के भाव में भी हुई बढ़ोतरी

इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी सोने के भाव में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। MCX का वायदा भाव 828 रुपये या 0.94 प्रतिशत बढ़कर 88,466 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया है।

सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी दर्ज की गई बढ़ोतरी

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश की राजधानी दिल्ली में वर्तमान में चांदी 1 लाख पर हो गई है। आज 27 मार्च को चांदी की कीमत भी 200 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 1,01,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

पाठकों को बता दें कि बुधवार को चांदी की कीमत 1,01,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

Back to top button