November 24, 2024

GAY क्लब में शूटिंग के बाद फिर बोले ट्रम्प- मुस्लिमों की US में एंट्री पर लगे बैन

वॉशिंगटन,14जून(इ खबरटुडे)। अमेरिकी प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रम्प ने मुस्लिमों की एंट्री पर बैन का मुद्दा फिर उठाया है। अमेरिका के एलजीबीटी नाइट क्लब में हुई गोलीबारी के बाद उन्होंने एक बार फिर ये मांग की है। न्यू हैम्पशायर में ट्रम्प ने कहा, ”ये गोलीबारी काफी हद तक इमिग्रेशन का मुद्दा है। इस पर आगे जरूर सोचना चाहिए। हमें मुस्लिमों की एंट्री रोकनी होगी और हम ऐसा करेंगे।” ट्रम्प ने मौजूदा सरकार की पॉलिसी पर सवाल उठाते हुए प्रेसिडेंट बराक ओबामा से इस्तीफे की भी मांग की है।

ओबामा पर किलर से सिम्पैथी रखने का आरोप…
– ट्रम्प ने साफ तौर पर कहा- “प्रेसिडेंट बनने के बाद हम ऐसे लोगों को देश में आने के मुद्दे की स्क्रीनिंग करेंगे।”
– ट्रम्प ने हमलावर उमर मतीन पर सवाल उठाते हुए कहा, ”किलर अमेरिका में था, क्योंकि हमने उसकी फैमिली को अमेरिका में आने दिया।”
– उन्होंने कहा, ”गलत नीतियों की वजह से ही अमेरिका में ऐसे हत्यारे आ रहे हैं।”
– दरअसल, उमर मतीन का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था। उसके पेरेंट्स अफगानिस्तान से यहां आए थे।
– उसने रविवार को ऑरलैंडो के एक एलजीबीटी नाइट क्लब पर फायरिंग की थी। इसमें 53 लोग मारे गए।
– बता दें कि ट्रम्प ने दिसंबर में हुई सैन बेरनारडिनो फायरिंग के बाद पहली बार इस मसले को उठाया था।
ओबामा और हिलेरी पर भी साधा निशाना
– साेमवार को ट्रम्प ने प्रेसिडेंट बराक ओबामा पर मतीन से सिम्पैथी रखने का इशारा किया।
– उन्होंने कहा, ”मुसलमान हमारे साथ काम कर रहे हैं और वे (ओबामा) जानते हैं कि क्या चल रहा है।”
– ट्रम्प ने रैडिकल इस्लाम का जिक्र नहीं करने पर ओबामा के इस्तीफे की भी मांग की।
– प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में दूसरी कैंडिडेट हिलेरी क्लिंटन पर हमला बोलते हुए ट्रम्प ने कहा, ”देश में जो भी गलत हो रहा है, उसमें उनका (हिलेरी) ज्यादा सपोर्ट है।”
– “मुझे पता है कि उनके (हिलेरी) पास इस बात का कोई सुराग नहीं है कि इस्लाम कितना रैडिकल है।”
– “वे कहती हैं कि इस प्रॉब्लम को गन से कंट्रोल करेंगी, दूसरी तरफ अमेरिकियों से गन दूर करना चाहती हैं।”
ट्वीट्स में लीडरशिप पर उठाए सवाल
– डोनाल्ड ट्रम्प ने ऑरलैंडो शूटिंग के बाद कई ट्वीट्स कर मौजूदा लीडरशिप पर भी सवाल उठाए हैं।
– एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है- “ऑरलैंडो में जो हुआ, वह ताे एक शुरुअात है। हमारी लीडरशिप कमजोर और अक्षम है। मैंने बैन की बात कही थी। उन्हें कड़े कदम उठाने चाहिए।”
– एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- “मैंने अपनी स्पीच में अमेरिका को प्राेटेक्ट करने के लिए टेम्पररी बैन की बात की थी। अब इसमें इस्लामिक टेरर वाले देशों से इमिग्रेशन को सस्पेंड करने की बात भी शामिल है।”

You may have missed