प्रधानमंत्री उज्जवला योजना: शेष रहे हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिए जाएंगे
रतलाम, 24सितंबर(इ खबर टुडे)।मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशानुसार कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा खाद्य नागरिक आपूति एवं इण्डेन, भारत गैस के विक्रय अधिकारियों तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के जिला नोडल अधिकारी से चर्चा कर निःशुल्क गैस कनेक्शन की स्थिति की जानकारी ली गई है।
जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एच. चौधरी ने बताया कि जिले में 3 लाख 54 हजार 106 परिवार हैं जिनमें से 3 लाख 32 हजार 282 परिवारों को पूर्व में गैस कनेक्शन जारी हो चुके है, शेष छूटे हुए हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवार से संबंधित वयस्क महिला जिसके परिवार में पूर्व से कोई गैस कनेक्शन नहीं है।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवारों से संबंधित, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी, अन्त्योदय अन्न योजना, वनवासी, अति पिछडा वर्ग के आवेदकों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। ऐसे पात्र हितग्राही जिन परिवारों के पास गैस कनेक्शन नहीं हैं, वे ग्राम पंचायतों तथा नगरीय वार्डों में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अन्तर्गत शिविर लगाए जा रहे हैं, आवेदक उन शिविरों में आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि योजना में 18 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राही को तीन पासपोर्ट साईज फोटो, पहचान पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, परिवार के सभी सदस्यों के आधार नम्बर, वरिष्ठ महिला मुखिया का बैंक खाता विवरण, राशनकार्ड, समग्र आईडी एवं मोबाइल नम्बर ग्राम पंचायत के माध्यम से अथवा सीधे निकटस्थ गैस एजेंसी पर प्रस्तुत करना होगा।
जो उक्तानुसार पात्र नहीं है, एवं गरीब परिवार से संबंध रखते हैं उन्हें दावे के रुप में निर्धारित 14 बिन्दुओं का घोषणा पत्र देना होगा। पात्र हितग्राही योजना अन्तर्गत गैस कनेक्शन के सम्बन्ध में अधिक जानकारी अपनी निकटतम गैस एजेंसी या तहसील स्तरीय सहायक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अथवा ग्राम पंचायत कार्यालय से सम्पर्क करके प्राप्त की जा सकती है।