May 14, 2024

Crime news : ट्रैक्टर चोरों के गिरोह का पर्दाफाश,चोरी किए गए तीन ट्रैक्टर बरामद, गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

रतलाम,18 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिले की बिलपांक पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की एक वारदात का अनुसन्धान करते हुए ट्रैक्टर चोरों के पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गिरोह के सदस्यों की निशानदेही पर चोरी की कुल पांच वारदातों का खुलासा करते हुए चुराए गए तीन ट्रैक्टर और चोरी में प्रयुक्त की गई एक कार को भी जब्त कर लिया है। चोर गिरोह के चार सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है,जबकि दो अभी फरार है।

बिलपांक थाना प्रभारी ओपी चौहान ने बताया कि विगत आठ जनवरी 2023 को फरियादी बाबूलाल पाटीदार ने बिलपांक थानान्तर्गत बिरमावल चौकी पर आकर रिपोर्ट की कि विगत 6 और जनवरी की दरम्यानी रात को उसका हालेण्ड कंपनी का ट्रैक्टर अज्ञात चोर चुरा कर ले गए है। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर खोजबीन प्रारंभ की। खोजबीन के क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इस वारदात में गोपाल सिंह पिता भगवानसिंह सौलंकी 32 नि.ग्राम खण्डीगारा थाना कानवन हालमुकाम बदनावर अपने साथियों के साथ शामिल हो सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने संंदेही गोपालसिंह और उसके साथियों जीतेन्द्र उर्फ दीपक पिता कालू मईडा 19 नि.आम्बापाडा थाना बदनावर और विक्रम पिता हीरालाल देवडा 25 नि.बदनावर जि धार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि इन लोगों ने चुराया गया ट्रैक्टर मनावर जि.धार निवासी आमीन पिता रईस खान 20 को बेच दिया है।

आरोपियों से जब कडी पूछताछ की गई तो इन्होने और भी चार ट्रैक्टर चुराने की बात कबूल की। इन्होने बताया कि एक माह पहले इन्होने थाना कानवन के गाजनोद से नीले रंग का एक सोनालिका ट्रैक्टर और बदनावर के बखतगढ से एक महिन्द्रा ट्रैक्टर भी चुराया था। इसके अलावा कुछ दिनों पहले इन लोगों ने कानवन थाने के खाचरोदा से एक सोनालिका ट्रैक्टर और बडनगर से एक स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर भी चुराया था। इन्होने बताया कि चोरी की इन वारदातों में इनके साथ अनुराग पिता कालू मकवाना नि.मोतापुरा बदनावर धार और सुरेश पिता छगन वसुनिया नि.गोंदीखेडा राजोद भी शामिल थे।

पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आमीन को बेचा गया ट्रैक्टर आमीन के कब्जे से बरामद कर लिया,जबकि दो ट्रैक्टर गोपालसिंह के घर के पास खडे थे,उन्हे भी पुलिस ने जब्त कर लिया। चोरी किए गए दो ट्रैक्टर के बारे में अभी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार अभी तक पुलिस हालेण्ड कंपनी का चार लाख मूल्य का एमपी 43 एबी 7064 ट्रैक्टर,सोनालिका कंपनी का 4 लाख दस हजार रु.मूल्य का एमपी 11 एसी 2404 ट्रैक्टर और स्वराज कंपनी का तीन लाख अस्सी हजार रु. मूल्य का स्वराज कंपनी का एमपी 13 एए 0995 बरामद कर चुकी है। इसके अलावा चोरी में प्रयुक्त तीन लाख रु. मूल्य की आल्टो कार एमपी 09 सीएफ 9935 भी जब्त कर ली गई है। इस प्रकार पुलिस को कुल करीब पन्द्रह लाख रु. मूल्य के वाहन जब्त कर चुकी है। चोर गिरोह के चार सदस्य गोपालसिंह,जीतेन्द्र उर्फ दीपक,व्रिम देवडा और आमीन खान को गिरफ्तार किया जा चुका है,जबकि अनुराग मकवाना और सुरेश वसुनिया अभी फरार है। टीआई ओपी सिंह के मुताबिक फरार आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds