December 25, 2024

Rape Blackmail सहेली ने धोखे से बलात्कार का शिकार बनवाया विवाहिता को,विडीयो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमैल

rape

रतलाम,07 जुलाई (इ खबरटुडे)। जिले के जावरा में एक विवाहिता को उसी की सहेली द्वारा बलात्कार का शिकार बनवाकर,विडीयो वायरल करने की धमकी देकर कई बार बलात्कार करने और ब्लैकमेल कर रुपए एंठने का मामला सामने आया है। कई बार बलात्कार का शिकार बनने के बाद आखिरकार विवाहिता ने अपने पति को साथ लेकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। जावरा पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। विवाहिता की सहेली व एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,बलात्कार की शिकार 25 वर्षीय विवाहिता अपने पुत्र के साथ जावरा में रहती है,जबकि उसके पति की ड्यूटी इन्दौर में है। विगत एक अप्रैल को विवाहिता की एक सहेली संगीताबाई पति जीतेन्द्र पंवार नि.पीपलिया मण्डी ने उसे फोन लगाकर कहा कि वह अपने भाई के साथ जावरा से गुजर रही है,इसलिए उससे मिलना चाहती है। सहेली का फोन आने से खुश पीडीता ने सहेली को घर का पता बताया और उसकी सहेली संगीता अपने भाई धारासिंह को लेकर शाम के समय विवाहित के घर पंहुच गई। काफी देर तक दोनो सहेलियां बातचीत करती रही। शाम का अन्धेरा घिर आया,तो संगीता ने पीडीता से कहा कि समय अधिक हो जाने से वह रात को उसी के घर रुकना चाहती है। पीडीता ने इन्दौर में अपने पति को फोन लगाकर पति से पूछा कि क्या वह सहेली और उसके भाई को अपने घर मेंरात रुकने दें? पीडीता के पति ने अपनी पत्नी की सहेली और उसके भाई को घर में रात रुकने की इजाजत दे दी। पीडीता ने अपने पुत्र और धारा सिंह के सोने की व्यवस्था अलग कमरे में की और खुद अपनी सहेली के साथ दूसरे कमरे में सो गई। लेकिन रात करीब ग्यारह बजे उसने देखा कि उसकी सहेली बिस्तर पर नहीं है, जबकि सहेली का भाई धारा सिंह उसके कमरे में घुसा हुआ है। पीडीता ने धारासिंह को कमरे से निकालने की कोशिश की,लेकिन धारासिंह और संगीता ने मिलकर पीडीता के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी देकर धारासिंह ने उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान संगीता इस बलात्कार का विडीयो बनाती रही।
अगली सुबह संगीता और धारासिंह पीडीता के घर से चले गए लेकिन उसे यह धमकी देकर गए कि अगर उसने किसी को ये बात बताई तो बलात्कार का विडीयो वायरल कर दिया जाएगा। डरी हुई पीडीता ने बलात्कार की बात किसी को नहीं बताई और इसे एक बुरे सपने की तरह भूल जाने की कोशिश की।

शुरु हुआ ब्लैक मेलिंग का सिलसिला

बलात्कार की घटना को करीब पच्चीस दिन गुजरे थे कि पीडीता के पास संगीता और धारासिंह का फोन आया। 28 अप्रैल को पीडीता के ससुराल में शादी का कार्यक्रम था,जिसमें उसे जाना था। आरोपी धारासिंह और संगीता ने पीडीता से कहा कि वे भी इस शादी में आएंगे। उन्होने पीडीता को कहा कि वह दस हजार रु.साथ लेकर आए वरना उसके बलात्कार का विडीयो वायरल कर दिया जाएगा। डरी हुई पीडीता दस हजार रु.साथ लेकर हरमाला गांव में पंहुची,जहां शादी होने वाली थी। शादी समारोह के दौरान आरोपी धारासिंह और उसका एक दोस्त सुनील पीडीता को जंगल की तरफ ले गए। पीडीता ने आरोपियों को दस हजार रु. देकर विडीयो डिलीट करने को कहा,लेकिन आरोपी धारासिंह और उसके दोस्त सुनील ने दस हजार रु. लेने के बाद पीडीता के साथ फिर बलात्कार किया।

इस घटना के कुछ दिनों के बाद पीडीता अपनी मां की तबियत खराब होने पर अपने मायके काचरिया देव गांव गई थी। वहां उसे फिर आरोपी धारासिंह और संगीता मिले। दोनों ने पीडीता को कहा कि दस हजार रु. की व्यवस्था करके रखना वरना तुम्हारा विडीयो वायरल कर दिया जाएगा और तुम्हारे बच्चे और पति के हाथ पैर तोड देंगे। पीडीता काफी डर गई। लाक डाउन लग जाने के कारण वह कई दिनों तक गांव में ही रुकी रही। लाक डाउन खत्म होने के बाद जब वह अपने पति के पास जावरा पंहुची तो उसने सारी बात पति को बताई। उसके पति ने आरोपी धारासिंह को फोन लगाकर इस मामले मेंबात करने की कोशिश की तो धारांिसह ने उसके पति को भी जान से मारने की धमकी दी और विडीयो वायरल करने की धमकी दी।

पति के साथ पंहुची थाने

पीडीता के पति ने काफी सोच विचार के बाद आखिरकार पुलिस की मदद लेने का फैसला किया और वह अपनी पत्नी को लेकर थाने पर पंहुचा। पुलिस ने आरोपी धारासिंह पिता तुलसीराम सोलंकी नि.कांचरियादेव थाना मल्हारगढ उसकी बहन संगीता बाई पति जीतेन्द्र पंवार नि.ग्र्राम अम्बाह थाना पीपलियामण्डी और सुनील के खिलाफ बलात्कार,ब्लैकमेंिलग और जानसे मारने की धमकी देने की धाराओं मे आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि प्रकरण के मुख्य आरोपी धारासिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष दोनो आरोपियों को भी जल्दी ही पकड लिया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds