आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत आयुष विभाग की योजना “आयुष आपके द्वार”के तहत होगा औषधीय पौधों का निःशुल्क वितरण
रतलाम,02 सितंबर(इ खबर टुडे)।प्रमुख सचिव सहआयुक्त आयुष मध्यप्रदेश शासन भाेपाल के निर्देशानुसार जिलाधीश रतलाम के नेतृत्व में जिला प्रशासन रतलाम,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग,वन विभाग,उद्यानिकी एवं आयुष विभाग के संयुक्त समन्वय से कल डोसीगांव स्थित उद्यानिकी विभाग की नर्सरी में प्रातः 11 बजे से चिन्हित हितग्राहियों को औषधीय पौधों का वितरण किया जाएगा।
उक्त जानकारी अनिल मेहता शा.आयु.औष हतनारा ने देते हुए बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा द्वारा हितग्राहियों को पौधे वितरित कर किया जाएगा।
जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्रीय आयुष मंत्रालय की योजना के अंतर्गत 1 वर्ष में पुरे देश में 75 लाख औषधीय पौधे लगाने का लक्ष्य है,जिसमे से जिले में 1500 से अधिक औषधीय पौधे वितरित कर रोपण करवाने का लक्ष्य है। जिला आयुष अधिकारी डॉ चौहान ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।