October 10, 2024

रतलाम / बेची हुई जमीन और मकान को दोबारा से बेच कर की धोखाधडी

रतलाम,23 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिले के जावरा में एक महिला को बेची गई कृषि भूमि और मकान को दोबारा अन्य व्यक्तियों को बेचे जाने का मामला सामने आया है। जावरा शहर पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के विरुद्ध धोखाधडी का प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,पिपलौदा निवासी प्रीतेश कुमार सुराणा 39 ने जावरा पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि पिपलौदा निवासी ओमप्रकाश पिता गौरीशंकर पानेरी और उसके भाई दिलीप कुमार ने पिपलौदा में स्थित कृषि भूमि और उसमे स्थित मकान का विक्रय रजिस्टर्ड विक्रय पत्र के माध्यम से विगत दिनांक 28 जुलाई 2010 को फरियादी प्रीतेश सुराणा की माता जी को किया था। उक्त कृषि भूमि और मकान का नामांतरण भी श्री सुराणा द्वारा करवा लिया गया था। लेकिन इस विक्रय के करीब ग्यारह वर्ष बाद आरोपी ओमप्रकाश और दिलीप कुमार ने धोखाधडी पूर्वक उक्त कृषि भूमि और मकान का विक्रय अन्य व्यक्तियों को कर दिया गया। इसकी फर्जी से रजिस्ट्री भी करवा दी गई।

जावरा शहर पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनो आरोपियों के विरुद्ध धोखाधडी का प्रकरण दर्ज किया है।

You may have missed