January 6, 2025

building collapsed/दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबने की आशंका

mumbai_building_1563260814_618x347

नई दिल्ली,13 सितम्बर (इ खबरटुडे)। राजधानी दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरने से कई लोगों के फंसे होने की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक मलबे में दो लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत व बचाव के कार्य चल रहा है।

यह जानकारी सामने आई है कि धराशायी बिल्डिंग में कई परिवार भी रहते थे। अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि हादसे के वक्त बिल्डिंग में कितने लोग मौजूद थे। दिल्ली में यह हादसा सब्जी मंडी इलाके में हुई है। स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

इमारत में चल रहा था निर्माण कार्य
पुलिस ने बताया है कि इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था, जिस समय इमारत गिरी, उस समय अंदर कई मजदूर थे। दिल्ली अग्निशमन सेवाओं के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि 8 फायर ब्रिगेड के गाडियां दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है।

साथ ही उन्होंने बताया कि बिल्डिंग संकरी गलियों में होने के कारण भारी मशीनरी के परिवहन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। मलबे में दो बच्चों के दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल मैनुअली चलाया जा रहा है।

रिकॉर्ड बारिश के कारण कई बिल्डिंगों पर खतरा
गौरतलब है कि दिल्ली में इस साल रिकॉर्ड बारिश हुई है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक इस साल मानसून की बारिश ने 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं 2010 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि दिल्ली में बारिश का स्तर 1000 मिमी के पार गया है। इस साल भारी बारिश के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भी कई फीट तक पानी भर गया। भारी बारिश के कारण कई पुरानी इमारतों के गिरने का खतरा बढ़ गया है।

You may have missed