राजस्थान सहित चार राज्यों के वाहन चालकों के लिए राहत, 17 फरवरी से नहीं देना पड़ेगा टोल
![Relief for vehicle drivers in four states including Rajasthan](http://ekhabartoday.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-15-at-6.31.52-PM-1.jpeg)
Rajasthan
Relief for vehicle drivers in four states including Rajasthan, no toll will have to be paid from February 17.
Toll tax: राजस्थान हरियाणा, दिल्ली और उत्तप्रदेश जाने वाले वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर हैं। हरियाणा सरकार ने हरियाणा के नूंह जिले में बना पुन्हाना-जुरहेड़ा रोड पर बने टोल को बंद करने का निर्णय लिया है।
सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिया है कि 17 फरवरी रात से इस टोल प्लाजा को बंद कर दिया जाएगा और यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को अब टोल नहीं देना पड़ेगा। आपको बता दे कि इस टोल से चार राज्यों के वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलने वाली हैं, क्योंकि इस टोल से प्रतिदिन हजारों वाहन निकलते हैं और उनको टोल देकर ही आगे जाना पड़ता था।
इस टोल से निकलने वाले अधिकतर वाहन राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली व हरियाणा के अन्य जिलों में जाने के लिए निकलते हैं। नूंह जिले के डीसी विश्राम कुमार मीणा ने आदेश जारी कर दिए हैं कि जिस कंपनी को टोल दिया गया है, उसका टाइम 17 फरवरी को पूरा होने वाला हैं। इसलिए रात 12 बजे के बाद यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को टोल नहीं देना पड़ेगा।
हरियाणा सरकार की तरफ से पुन्हाना-जुरहेड़ा रोड से राजस्थान सीमा तक जाने वाले रास्ते पर टोल बनाया गया था। यह टोल मेसर्स ए.एस. मल्टीपर्पज सर्विसेज को 18 माह के लिए दिया गया था और उनकी समयवधि 17 फरवरी को पूरी हो रही हैं। इसलिए कंपनी को आदेश जारी कर दिया है कि वह 17 फरवरी को रात 12 बजे के बाद किसी भी वाहन चालक से टोल नहीं लेगी और कंपनी को इस टोल को फ्री करना होगा।
इसके बाद यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को फ्री में निकलना होगा। हरियाणा लोक निर्माण विभाग के
इंजीनियर-इन-चीफ ने पत्र जारी करके आदेश दिए गए हैं कि इस टोल को 17 फरवरी के बाद बंद कर दे और किसी भी वाहन चालक से टोल नहीं वसूला जाए। यह टोल 17 फरवरी रात 12 बजे बंद होगा।
दिल्ली जाने वालों को मिलेगी राहत
फरीदाबाद होते हुए दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलने वाली हैं। यहां से प्रतिदिन हजारों लोग इस रास्ते से निकलते हैं और उनको टोल देना पड़ता था , लेकिन अब इन वाहन चालकों को राहत मिलने वाली हैं। इसके अलावा राजस्थान जाने वाले वाहन चालकों को भी टोल नहीं देना पड़ेगा। इसके अलावा केएमपी और मुंबई एक्सप्रेसवे पर जाने वालों को अब एक टोल के कम पैसे चुकाने होंगे