December 24, 2024

Thief Arrested : बैंककालोनी में हुई चोरी का पर्दाफाश,चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार,दो लाख के गहने भी बरामद

police

रतलाम,23 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। शहर की स्टेशन रोड पुलिस ने करीब ग्यारह दिन पूर्व बैंक कालोनी में हुई चोरी का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बैंक कालोनी में चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चुराए गए दो लाख रु. कीमत के गहने भी बरामद कर लिए है।

एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि विगत 10 अक्टूबर की रात को अज्ञात चोरों ने बैंक कालोनी निवासी श्रीमती पुष्पलता पति रामनारायण शर्मा के घर में घुस कर चोरी की थी। श्रीमती शर्मा ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि रात करीब तीन बजे अचानक उनकी नींद खुली तो उन्होने देखा कि दो अज्ञात व्यक्ति उनके घर में चोरी कर रहे है। श्रीमती शर्मा ने उन्हे रोकने का प्रयास किया,तो चोरों ने उनके साथ झूमाझटकी की और चोरी करके वहां से भाग निकले। इस झूमाझटकी में श्रीमती शर्मा के हाथ में चोट भी लगी थी।

चोरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए चोरों की तलाश प्रारंभ की। पुलिस ने अपने मुखबिरों की मदद से चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कडी पूछताछ की,तो चोरी की इस वारदात का पर्दाफाश हो गया। श्री तिवारी ने बताया कि इस वारदात में मोहन नगर निवासी इमरान उर्फ अय्या पिता मोहम्मद साबिर 23,अब्दुल मुख्तलिफ पिता अब्दुल सलीम 20,इमरान उर्फ गोलू पिता युनूस खान 23 तथा मोइन उर्फ मोनू पिता रफीक खान 22 शामिल थे। इनमें से मोइन और अब्दुल मुख्तलिफ वारदात वाले दिन श्रीमती शर्मा के घर में घुसे थे,जबकि इमरान उर्फ गोलू और इमरान उर्फ अय्या बाहर खडे होकर रेकी कर रहे थे।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियोंं के कब्जे से चोरी किए गए आभूषण जिनमें एक सोने की चैन,दो चूडियां,दो अंगूठिया और एक सोने की पाटली,बरामद कर लिए है। चुराए गए आभूषणों की कीमत लगभग दो लाख रु. है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से इमरान उर्फ अय्या के खिलाफ हत्या,चोरी और मारपीट के प्रकरण पहले से दर्ज है,वहीं मोईन के खिलाफ भी चोरी और अवैध हथियार रखने के मामले दर्ज है।

चोरी की इस वारदात का पर्दाफाश करने में स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला,एसआई जीएल भूरिया,एएसआई प्रदीप शर्मा,आरक्षक अभिषेक पाठक,हर्षल शर्मा,निलेश पाठक,चन्द्रशेखर,अर्जुन खिची और हरिओम पाटीदार की भूमिका सराहनीय रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds