December 24, 2024

Criminal Arrested : हाईवे चैकिंग के दौरान पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार,तीन पिकअप वाहन जब्त,सात आरोपियों की तलाश जारी

vehical

रतलाम,24 फरवरी (इ खबरटुडे)। चार दिन पूर्व हाईवे चैकिंग के दौरान पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के बाद पिक अप वाहनों से फरार हुए अज्ञात आरोपियों की पहचान करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त तीन पिकअप वैन भी पुलिस ने जब्त कर लिए है। पुलिस पर हमला करने वाले सात आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर है,लेकिन इन्हे जल्दी ही पकड लिए जाने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि 20 फरवरी की रात्री मे पुलिस थाना ओधोगिक क्षैत्र के थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा फोर्स के साथ रात्रि गश्त मे थे। गश्त के दोरान रात के लगभग 02-45 बजे उन्हें हाईवे रोड़ गश्त कर्मियो से सुचना प्राप्त हुई कि घटला ब्रिज व सेजावता बायपास के बीच मे कुछ संदिग्ध पीकअप वाहन देखे गये है। सुचना के आधार पर सेजावता फंटे पर बेरीकेट लगाकर चेकिंग शुरू की गई। कुछ ही देर बाद नामली की तरफ से आती पाँच-छः पीकअप वाहन बिना नम्बर की त्रिपाल लगी हुई दिखाई दी। जब पुलिस ने इन वाहनों को रोकने का प्रयास किया तो उन्ही संदिग्ध वाहनो के चालको ने वाहनो को तेज गति व लापरवाही पुर्वक चलाकर जान से मारने की नियत से पुलिस के शासकीय वाहन क्रमांक MP 03 A 4834 को टक्कर मारी। पुलिस के शासकीय वाहन मे टक्कर लगने गाड़ी के आगे का पहिया फुट गया व सामने बम्पर मे व अगला मडगार्ड, पिछला मडगार्ड, साईड ग्लास आदि टूट गए। पुलिस वाहन पर हमला करने के बाद ये संदिग्ध आरोपी बिलपांक की तरफ भाग निकले। इन वाहनों ने आगे बिलपांक टोल गेट भी तोडा और पुलिस की भरसक कोशिशों के बावजूद ये मुख्य रास्ता छोड़कर अन्य रास्तो से फरार हो गए। इस घटना के बाद निरीक्षक थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट पर उक्त अज्ञात पिकअप वाहन चालको के विरुद्ध हत्या का प्रयास की धारा 307 के साथ साथ धारा , 353, 336, 279, 427, 120-बी भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया था ।

मुखबिरों की मदद से हुआ खुलासा

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाटीदार एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय हेमंत चौहान के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी ओ0क्षेत्र रतलाम के नेतत्व मे सायबर सेल एवं थाने की एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास एवं फोर लाईन हाईवे पर लगातार मुखबिर तंत्र सक्रिय कर घटना मे शामिल वाहनो एवं आरोपियों की तलाश प्रारम्भ की गई । मुखबीर से मिली सुचना के आधार पर पुलिस को पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 42 जी 4056 के मालिक शोकत अली पिता बुनियाद अली निवासी पचोर राजगढ की जानकारी मिली। जब पुलिस ने शौकत से पुछताछ की तो पता चला कि उसने करीब दो माह पहले उक्त वाहन राजु खॉ पिता अब्बास खॉन निवासी पिपलोन जिला आगर मालवा को विक्रय कर वाहन विक्रय अनुबंध लेख कराया था। जिसके आधार पर राजुखान को अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ की गई । पुलिस को पता चला कि इस वारदात में आजाद शाह पिता अजीज शाह जाति फकीर नि. पिपलोन खुर्द जिला आगर, मोहम्मद हुसैन पिता रमीज खान मुल्तानी निवासी पिपलोन, राजुखान पिता अब्बास खान निवासी पिपलोन खुर्द, चेनसिह पिता गोकुलसिह चौहान निवासी घोसला जिला उज्जैन भी शामिल थे। इन सभी को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई तो पुलिस को पता चला कि घटना दिनांक को ये सभी लोग आगर मालवा से आलोट ताल नामली के रास्ते सेजावता बायपास रतलामआये थे और वाहनों मे बेल भरे होने से पुलिस को देखकर तेज गति से वाहन चलाकर पुलिस फोर्स को जान से मारने की नियत से टकक्कर मारकर भागे थे।

चार आरोपी गिरफ्तार,तीन वाहन जब्त,सात की तलाश

प्रकरण के अनुसंधान मे चार आरोपीयो की गिरफतारी की जाकर उनके कब्जे से घटना मे उपयोग की गई तीन पीकअप वाहन क्र. एमपी 13जीबी 1014, एमपी 42जी4056, एमपी 13जीबी 0472 बरामद की गई है। आरोपीयो से उनके साथ घटना मे शामील अन्य साथीदारान के बारे मे पुछताछ की जा रही है। प्रकरण के अनुसंधान मे आरोपी राजुखान पिता अब्बास खान निवासी पिपलोन खुर्द को गिर0 कर उसके कब्जे से एक पीकअप वाहन क्र. एमपी 42जी4056 की जप्ती तथा आरोपी आजाद शाह पिता अजीज शाह जाति फकीर नि. पिपलोन खुर्द को गिर0 कर उसके कब्जे से एक पीकअप वाहन क्र. एमपी 13जीबी 1014 की जप्ती तथा आरोपी मोहम्मद हुसैन पिता रमीज खान मुल्तानी निवासी पिपलोन को ‍ गिर0 कर उसके कब्जे से एक पीकप वाहन क्रमांक एमपी 13जीबी 0472 को जप्ती किया गया एंव वाहन के क्लीनर चेनसिह पिता गोकुलसिह चौहान निवासी घोसला उज्जैन को गिरफतार किया गया । इस वारदात में सात लोग और भी शामिल थे जिनको गिरफ्तार किया जाना है ।

इनकी रही विशेष भूमिका

आरोपियो की गिरफ्तारी एवं वाहनों की जब्ती मे थाना प्रभारी ओ0क्षेत्र राजेन्द्र वर्मा, प्रभारी बिलपांक ओ0पी0सिह, थाना प्रभारी ताल नागेश यादव, उनि कन्हैया अवस्या, उनि राजेश मालवीय, प्रआर. 84 राजसिह तोमर, आर. 512 लाखनसिह, आर.36 सुर्यप्रसाद व थाने की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आरोपियों की पहचान में सायबर सेल प्रभारी उनि जितेन्द्र चौहान, प्रआर मनमोहन शर्मा आरक्षक विपुल भावसार एवं आरक्षक मंयक व्यास का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds