January 24, 2025

दाहोद-इंदौर नई लाइन पर पिटोल स्टेशन भवन और लक्ष्मी बाई नगर स्टेशन पर नए स्टेशन भवन का शिलान्यास

railway station

रतलाम,19 जुलाई (इ खबर टुडे)। रेलवे द्वारा रतलाम रेल मंडल में बिछाई जा रही नै रेल लाइन और रेल लाइन के दोहरीकरण के अंतर्गत दो स्थानों पर नए स्टेशन भवन का शिलान्यास किया गया। रतलाम मंडल के लक्ष्‍मी बाई नगर स्‍टेशन पर नए स्टेशन भवन का शिलान्यास बुधवार को किया गया। इससे पहले सोमवार को इंदौर से दाहोद के मध्य डाली जा रही नई रेल लाइन पर पिटोल में प्रस्तावित नए स्टेशन भवन का शिलान्यास गया।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के लक्ष्‍मी बाई नगर स्‍टेशन पर इंदौर-देवास-उज्‍जैन खंड के दोहरीकारण कार्य के अंतर्गत प्रस्‍तावित नए स्‍टेशन भवन का निमार्ण किया जाना है। इसी के तहत बुधवार को इंदौर सांसद शंकर लालवानी, पूर्व लोकसभा अध्‍यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, राज्‍य सभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार,इंदौर महापौर पुष्‍यमित्र भार्गव, विधायक संजय शुक्‍ला की गरिमामयी उपस्थिति में नए स्टेशन भवन का शिलान्‍यास किया गया ।

यह स्‍टेशन भवन आधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्‍त बनाया जाएगा तथा इसमें भूतल एवं प्रथम तल मिलाकर कुल दो फ्लोर रहेंगे। भवन की लंबाई लगभग 100 मीटर तथा चौड़ाई लगभग 25 मीटर होगी।

दाहोद-इंदौर नई लाइन पर पिटोल स्टेशन भवन का शिलान्यास

इसी तरह रतलाम रेल मंडल के इंदौर से दाहोद के मध्य नई रेल लाइन निर्माण कार्य चालू है इसमें इंदौर से टीही तक लगभग 21 किलोमीटर खंड का कार्य पूर्ण होकर इस खंड को चालू कर दिया गया है। दाहोद से कटवाड़ा तक लगभग 12 किलोमीटर खंड का कार्य पूर्ण हो चुका है। कटवाड़ा से झाबुआ के मध्य अर्थ वर्क एवं अन्य कार्य प्रक्रियाधीन है।

इसी के तहत कटवाड़ा से आगे दाहोद से लागत 23 किलोमीटर दूरी पर पिटोल में प्रस्तावित नए स्टेशन भवन शिलान्यास दाहोद सांसद जसवंत सिंह भाभोर द्वारा विधायक दाहोद कनैयालाल किशोरी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में सोमवार को सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार सहित वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(पश्चिम) सहित अन्य अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।

दाहोद इंदौर नाइ रेल लाइन जिसकी कुल लम्बाई 204.76 किलोमीटर एवम कुल लागत लगभग 1640 करोड़ है। पिटोल स्टेशन भवन का निर्माण लगभग 2.75 करोड़ की लागत से की जा रही है।

You may have missed