vaccination awareness/वैक्सीनेशन जनजागरूकता हेतु फ्लैग मार्च निकला,शहरवासियों को दिया टीकाकरण का संदेश
रतलाम14 जून (इ खबरटुडे) । वैक्सीनेशन के लिए 21 जून से चलाया जा रहे विशेष अभियान के तहत लोगों को अभियान के प्रति जनजागरूक करने तथा अधिक से अधिक वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए शनिवार को रतलाम जिला मुख्यालय पर फ्लैग मार्च निकला गया।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी एवं जिला अधिकारियों द्वारा जनजागरूकता फ्लैग मार्च के माध्यम से नागरिकों को वैक्सीनेशन अभियान की जानकारी दी गई तथा वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया। नवीन कलेक्ट्रेट भवन परिसर से प्रारंभ हुआ फ्लैग मार्च महू रोड, कॉन्वेंट स्कूल तिराहा, आनंद कॉलोनी, शैरानीपुरा, मोचीपुरा, थावरिया बाजार, बिचलावास, हरमाला रोड, घास बाजार, चौमुखीपुल, अमृत सागर क्षेत्र, दीनदयाल नगर, सागोद रोड, डोंगरे नगर, 80 फिट रोड, कस्तूरबा नगर, अलकापुरी, लक्ष्मणपुरा, इंद्रलोक नगर, जवाहर नगर, राम मंदिर, सैलाना बस स्टैंड सहित प्रमुख मार्गों से गुजरा। रास्ते में नागरिकों से वैक्सीनेशन महा अभियान को सफल बनाने की अपील की गई।
उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में कोविड-टीकाकरण के महा अभियान का आगाज 21 जून से होगा। अभियान का प्रारंभ उत्सवी माहौल में किया जाएगा। टीकाकरण केंद्रों पर जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति में टीकाकरण की शुरुआत होगी। अभियान के दौरान 1 सप्ताह में डेढ़ लाख टीके लगाए जाएंगे। 18 प्लस आयु वर्ग के लिए पर्याप्त मात्रा में टीको की व्यवस्था रहेगी। रतलाम जिले में डेढ़ लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रतलाम शहर में 60,000, जावरा मे 30,000, रतलाम ग्रामीण में 20000, आलोट तथा ताल में 20000 और सैलाना व बाजना में 20000 लोगों को टीके लगाए जाना है।