corona report 19 jun/ शनिवार को चार पॉजिटिव मरीज मिले ,रतलाम शहर का केवल एक मरीज
Jun 19, 2021, 20:58 IST

रतलाम,14 जून (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में कोरोना का प्रकोप अब कम होता दिखाई दे रहा है। बीते 24 घंटे में जिले के अलग अलग क्षेत्रों 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये है। राहत की खबर यह है की आज रतलाम शहर में एक ही कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है।
प्रशासनिक बुलेटिन के अनुसार शनिवार को रतलाम जिले के तीन ग्रामीण क्षेत्रों से 3 पुरुष और शहर के मराठाओ का वास क्षेत्र से एक पुरुष कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस प्रकार आज केवल चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। इस के बाद उम्मीद जताई जा रही है की रतलाम जल्द ही कोरोना से मुक्त शहरो की सूची में शामिल हो सकेगा।