December 25, 2024

Ganesh Visarjan : गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा में डूबे पांच किशोर, दो की मौत, एक का चल रहा इलाज

ganesh

उन्नाव,09 सितम्बर (इ खबर टुडे)। सफीपुर क्षेत्र के परियर गंगा घाट पर गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान पांच किशोर गहराई में डूब गए। दो की मौत हो गई, जबकि एक का कानपुर के एलएलआर अस्पताल में इलाज चल रहा है। अन्य दो की हालत सामान्य होने पर घर भेज दिया गया।

माखी के हमीरदेव निवासी नीलू और अभिषेक पांडेय ने घर के बाहर गणेश मूर्ति की स्थापना की थी। शुक्रवार दोपहर लगभग तीन बजे गाजे-बाजे के साथ गांव के एक सैकड़ा से अधिक लोगों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली व चौपहिया वाहनों से मूर्ति विसर्जन के लिए परियर गंगा घाट पहुंचे।

विसर्जन के दौरान इसी मुहल्ला के 17 वर्षीय लवकेश पुत्र जय सिंह, उसके परिवार का 17 वर्षीय प्रशांत पुत्र शिवनरेश सिंह, 16 वर्षीय विशाल पुत्र रामकिशोर सेठ, अभिषेक पुत्र रामस्वरूप व सुमित पुत्र रामशंकर गहराई में जाकर डूब गए।

चीख-पुकार के बीच मौजूद लोगों ने मशक्कत के बाद पांचों को बाहर निकाला और सीएचसी सफीपुर पहुंचाया। जांच के दौरान लवकेश व प्रशांत को मृत घोषित कर दिया गया। विशाल की हालत गंभीर होने पर स्वजन उसे कानपुर एलएलआर अस्पताल लेकर गए हैं। सुमित व अभिषेक की हालत सामान्य होने पर घर भेज दिया गया। घटना की जानकारी पर मृत दोनों किशोर के स्वजन बेहाल हो गए।

ग्रामीणों का आरोप है कि परियर घाट पर बालू खनन के दौरान बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। उन्हीं में गंगा व बरसात का पानी भर गया। पांचों बच्चे गड्ढों में चले गए। तीन को बचा लिया गया, दो की जान चली गई। घाट पर भारी पुलिस बल तैनात है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds