February 7, 2025

MahaKumbh Fire: महाकुंभ मेला क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, मौके पर फायर ब्र‍िगेड की गाड़ियां

aag

प्रयागराज,07फरवरी(इ खबर टुडे)। महाकुंभ में एक बार फ‍िर आग लगने की घटना सामने आई है। मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। खाक चौक थाने के इंस्पेक्टर योगेश चतुर्वेदी ने बताया क‍ि ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास एक कैंप में आग लग गई। हालांकि, दमकलकर्मियों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है। उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं।

बता दें, गुरुवार को मेला क्षेत्र के सेक्टर आठ स्थित भ्रष्टाचार निवारण संगठन के शिविर में अचानक आग लग गई थी। अग्निशमन कर्मी जब तक आग पर काबू पाते तब तक एक टेंट जलकर राख हो चुका था। वहीं, नवप्रयागम पार्किंग में कूड़े के ढेर में आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड ने बुझाया।

तापने से लगी आग
बताया गया है कि गुरुवार सुबह कुछ लोग अलाव जलाकर ताप रहे थे। इसके बाद बिना बुझाए ही चले गए। इसी बीच हवा चलने के कारण अलावा की आग टेंट तक पहुंच गई। फिर टेंट से धुआं व आग उठने लगा तो लोगों में खलबली मच गई। खबर मिलते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब एक टेंट जल गया। आग से टेंट के भीतर रखा सामान भी राख हो गया।

पार्किंग में कूड़े के ढेर में लगी आग
इस घटना के बाद नवप्रयागम पार्किंग में कूड़े के ढेर में आग लग गई। आसमान में धुआं उठने पर लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। तब फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा का कहना है जलता हुआ अलाव छोड़ने के कारण भ्रष्टाचार निवारण संगठन के शिविर में आग लगी थी।

You may have missed