January 23, 2025

रतलाम / कृषि कार्य में दुर्घटना से मृतक छह व्यक्तियों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

AARTHIK SAHAYATA

रतलाम, 23 फरवरी(इ खबर टुडे)। कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर कृषि कार्य में दुर्घटना पर मृत 6 व्यक्तियों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। उक्त सहायता मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के अंतर्गत दी गई है ।

जिन प्रकरणों में आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है उनमें ग्राम खोखरा निवासी मांगीलाल राव की मृत्यु पर उसकी पत्नी मंजू, ग्राम शिवपाड़ा निवासी पुना की मृत्यु पर पत्नी संतोष बाई, ग्राम कलालिया निवासी बलवंत सिंह की मृत्यु पर पत्नी गेंदकुंवर ग्राम लाम्बाखोरा निवासी मुकेश निनामा की मृत्यु पर पत्नी सुनीता बाई ग्राम नाहरपुरा निवासी सोहन भूरिया की मृत्यु पर पत्नी कामेंरी बाई तथा ग्राम गरडा निवासी श्याम सिंह की मृत्यु पर नाबालिक सर परस्त दादी ननदी बाई को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

You may have missed