mainब्रेकिंग न्यूज़

DRI: करोड़ों रुपए के सोने के साथ फिल्म अभिनेत्री को किया गिरफ्तार, DRI ने की बड़ी कार्रवाई

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने बड़ी कार्रवाई की है।राजस्व खुफिया निदेशालय ने फिल्म अभिनेत्री को करोड़ों रुपए के अवैध सोने के साथ गिरफ्तार किया है। यह फिल्म अभिनेत्री पुलिस महानिदेशक की बेटी बताई जा रही है। सोने की तस्करी की बड़ी खबर बेंगलूरू से सामने आई है। जानकारी के अनुसार डीआरआई ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मूल की सोने की छड़ों के फिल्म अभिनेत्री को गिरफ्तार किया है। थिस महिला को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है वह दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक मशहूर फिल्म अभिनेत्री रान्या राव बताई जा रही है।

अमीरात की उड़ान से दुबई से बंगलूरू पहुंची थी अभिनेत्री

राजस्व खुफिया निदेशालय ने दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रान्या राव को अवैध रूप से सोने की तस्करी करने के मामले में 3 मार्च 2025 को गिरफ्तार किया था। रान्या राव 3 मार्च 2025 को अमीरात की उड़ान से दुबई से बंगलूरू पहुंची थी। जब डीआरआई अधिकारियों ने लावेल रोड स्थित उसके आवासीय परिसर की तलाशी ली तो 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा मिली। इसके बाद DRI ने रान्या राव को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

राजस्व खुफिया विभाग ने 17.29 करोड़ रुपए की बंगलूरू अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की सबसे बड़ी जब्ती की

राजस्व खुफिया विभाग ने 17.29 करोड़ रुपए की बंगलूरू अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की सबसे बड़ी जब्ती की है। सोने की 14.2 किलोग्राम की यह खेप हाल के दिनों में बंगलूरू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की सबसे बड़ी जब्तियों में से एक बताई जा रही है।

भारतीय वित्त मंत्रालय

के अनुसार डीआरआई ने सोने की तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 12 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का 14.2 किलोग्राम सोना जब्त किया है। इस मामले में महिला यात्री रान्या राव को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।


सोने की तस्वीर के मामले में अभिनेत्री के गिरफ्तार होने के बाद उसके पिता पुलिस महानिदेशक (पुलिस आवास निगम) रामचंद्र राव ने कहा कि कि उनका रान्या से अब कोई संबंध नहीं है। बहुत समय पहले हुई शादी के बाद से दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं है।

Back to top button