February 1, 2025

Terror Suspect महू क्षेत्र में दो लड़क‍ियों से पुलिस की पूछताछ, आतंकी गतिविधियों की आशंका,एटीएस आईबी और दिल्ली पुलिस भी मौक़े पर पहुंची

terrorist

इंदौर,21 मई (इ खबरटुडे)। जिले की महू तहसील की पुलिस कुछ लड़‍कि‍यों से पूछताछ कर रही है। आरंभिक जानकारी के अनुसार बड़गोंदा पुलिस गवली पलासिया में दो-तीन लड़कियों से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है लड़कियां रिटायर सैन्यकर्मी से जुड़ी हैं।

सूत्राें के अनुसार इनसे आतंकी गतिविधियों की आशंका में पूछताछ कीजा रहीहै। देर शाम पता चला कि 27 और 31 साल की दो बहनें हिना और कोसर के साथ एक युवक जासूसी के मामले में पकड़े गए हैं।

दो पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में थीं। युवक पूर्व सैन्यकर्मी बताया जा रहा है। इनसे एटीएस आईबी कर रही है पूछताछ। दिल्ली पुलिस भी मौक़े पर है। बताया जाता है कि ये फेसबुक के माध्यम से जुड़ी थी पाकिस्तनियो के साथ।

You may have missed