December 24, 2024

रतलाम / पिता बना रहा था बेटी से देह व्यापार करने का दबाव, समाजिक बहिष्कार के नाम से दामाद से मांगे रुपए, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार (देखिये वीडियो)

police

रतलाम,29 मार्च (इ खबर टुडे)। बांछड़ा समाज की युवती को देह व्यापर में धकेलने के लिए उसी के पिता द्वारा जबरन दबाव बनाने और युवती द्वारा प्रेम विवाह करने पर पति के परिवार पर दबाव बनाकर लाखो रूपये की अवैध मांग करने के मामले में पुलिस ने पीड़िता के पिता समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मामले का एक आरोपी फरार है।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि रिंगनोद थाना के गांव परवलिया की एक युवती ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराइ थी कि उसका पिता रितेश चौहान उस पर देह व्यापर करने के लिए दबाव बना रहा है। इसके अलावा ग्राम हनुमंतिया निवासी आदित्य चौहान ने शिकायत दर्ज कराइ थी कि उसने रितेश चौहान की बेटी से प्रेमविवाह किया है। इसके विरोध में बाछडा समाज के पंच रितेश चौहान, इंदर सिंह चौहान, भगतराम चौहान निवासी परवलिया एवं बाबु पिता गँवरलाल माली निवासी बर्डिया द्वारा बैठक आयोजित कर आदित्य के परिवार और ग्राम हनुमंतिया के बांछड़ा समाज को बहिष्कृत करने की धमकी दी गई। समाज के पंचो ने आदित्य के परिवार को सामाजिक रीती के अनुसार बकरा काटने और आदित्य के परिवार से 3 से 4 लाख रु की मांग की गई।

पीड़ित युवती और युवक आदित्य की शिकायत पर थाना रिंगनोद पर अपराध क्रमांक 108/24 धारा 323 भादवि एवं धारा 5(1) (डी) अनैतिक देह व्यापार अधिनियम एवं अपराध क्रमांक 111/24 धारा धारा-327,506,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

अपराधो की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये । रिंगनोद थाना प्रभारी पतिराम डावरे के नेतत्व में टीम गठित कर आरोपी गणो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

गिरफ्तार आरोपी

1.रितेश पिता शोभराज चौहान (सिंधी) उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम परवलिया
2.इंदर सिंह पिता रतन सिंह चौहान बाछड़ा उम्र 58 साल निवासी ग्राम परवलिया
3.बाबु पिता गंवर लाल जाति बाछड़ा माली उम्र 59 साल निवासी बर्डिया थाना मनासा

फरार आरोपी-

1.भगतराम पिता हिन्दु चौहान जाति बाछडा निवासी परवलिया

सराहनीय भूमिका

आरोपियों को गिरफ्तार करने में रिंगनोद थाना प्रभारी निरीक्षक पतिराम डावरे , चौकी प्रभारी कन्हैया अवस्या, चौकी प्रभारी माननखेड़ा सउनि सगीर खान, सउनि राधेश्याम मीणा, प्र.आर. राहुल, प्र.आर. मांगीलाल, म.आर. पुजा, म.आर. अंगुरबाला, आर नरेंद्र हाड़ा, आर. कमलेश पाण्डे, आर. नरेन्द्र जगावत आर.चा. असलम आर.चालक महेन्द्र आर. इमरान व सायबर सेल के तुषार की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds