January 23, 2025

Ratlam/दर्दनाक हादसा :शादी में शामिल होने के लिए जा रहे पिता-पुत्री हुए दुर्घटना का शिकार ,पुत्री की मौके पर ही मौत :देखिये वीडियो

Road-accident--

रतलाम,26 फरवरी(इ खबर टुडे)। जिले में सड़क दुर्घटना का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार सुबह महू-नीमच हाइवे के समीप शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक पर जा रहे पिता-पुत्री की तेज रफ़्तार डंपर से भिड़त हो गई। इस दौरान पुत्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जावरा थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार जावरा के समीप हसनपालिया के समीप चल रहे 8 लेन निर्माण स्थल के करीब डंपर क्रमांक RJ27GD3219 से टक्कर के बाद बाइक सवार प्रभुलाल 38 वर्षीय निवासी मोरदा नामली थाना और 17 वर्षीय पुत्री गायत्री अचेत होकर गिर पडे। इस दौरान गायत्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई और डंपर पर पत्थर फेखने लगे। दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फ़रार हो गया।

घटनास्थल पर मौजूद लोगो के अनुसार चालक डंपर को आगे आने वाले रास्ते से अंदर की ओर ले जाने वाला था। लेकिन मुड़ने के लिए प्रयाप्त जगह न होने पर उसने डंपर अचानक पीछे ले लिया। इस दौरान पीछे से आ रही प्रभुलाल की बाइक डंपर के पीछे की और से टक्करा गई। सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्रभुलाल को शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहा प्रभुलाल की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर डंपर को कब्जे में ले लिया है।

You may have missed