रतलाम सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश/आधे घंटे तेज बारिश से किसानों को मिली राहत
रतलाम,19 अगस्त(इ खबर टुडे)। रतलाम में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हुआ है। रतलाम शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में हुई तेज बारिश में सोयाबीन की खेती करने वाले किसानों को बड़ी राहत दी है।
वहीं 2 दिनों से जारी गर्मी और उमस से भी आम लोगों को राहत मिली है। गौरतलब है कि जिले में मानसून की जोरदार शुरुआत दूर के बाद अगस्त के महीने में बारिश पर ब्रेक लग गया था। जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में सोयाबीन किसान चिंता में पड़ गए थे।
लेकिन एक बार फिर मानसून की तेज बारिश का दौर शुरू हो चुका है। रतलाम जिले में अब तक 25 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है जो कि बीते वर्ष की तुलना में 4 इंच अधिक है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 अगस्त से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा जो आगामी चार- पांच दिनों तक जारी रह सकता है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में फिर से मानसून सिस्टम एक्टिव हुआ है । जिससे प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और अधिकांश जिलों में आगामी चार-पांच दिन अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।