fake currency seized नकली नोट छापने वाले दम्पत्ति का पर्दाफाश,हजारों के नकली नोट और नकली नोट छापने की सामग्री बरामद
रतलाम,19 मार्च (इ खबरटुडे)। गुजरात पुलिस द्वारा भुज में रतलाम के दम्पत्ति को लाखों के नकली नोट के साथ पकडे जाने की खबर सामने आने के बाद रतलाम पुलिस भी सक्रिय हुई और उक्त दम्पत्ति के कसारा बाजार स्थित घर पर छापा मार कर पुलिस ने हजारों के नकली नोट और नकली नोट छापने की सामग्री बरामद की।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने एसपी आफिस में आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त घटना की विस्तार से जानकारी दी। श्री तिवारी ने बताया कि सोशल मीडीया पर रतलाम के राहूल कसेरा और उसकी पत्नी मेघा की गुजरात में गिरफ्तारी की खबर सामने आने पर उन्होने इस मामले की छानबीन के लिए एक विशेष टीम गठित की।
पुलिस की इस टीम ने गुरुवार शाम को ही आरोपी राहूल कसेरा के कसेरा बाजार स्थित घर पर दबिश दी। राहूल के परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर घर की दूसरी मंजिल के उस कमरे की तलाशी ली गई जहां राहूल और उसकी पत्नी रहते थे। इस कमरे की तलाशी में एचपी का कलर प्रिन्टर,एचपी का लैपटाप बरामद हुआ। लैपटाप के नीचे दो हजार रु. के चौदह नकली नोट और पांच सौ रु. के नकली नोट इस प्रकार कुल 33 हजार रु. के नकली नोट बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी दम्पत्ति के कमरे से नकली नोट तैयार करने की सामग्र्री,कलर प्रिन्टर,पेनड्राइव इत्यादि के साथ सोने चांदी के गहने भी इस कमरे से जब्त किए। पुलिस टीम से राहूल के कसेरा बाजार स्थित घर की तलाशी लेने के साथ संत नगर स्थित उसके गोदाम की भी तलाशी ली और दोनो स्थानों को सील कर दिया।
आरोपी राहूल और उसकी पत्नी मेघा के विरुद्ध माणकचौक पुलिस थाने पर भादिव की धारा 489 ए,489 सी और 489 डी के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि अब तक रतलाम पुलिस का गुजरात पुलिस से कोई सम्पर्क नहीं हुआ है। रतलाम पुलिस शीघ्र ही गुजरात पुलिस से सम्पर्क करेगी।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को यह जानकारी सामने आई थी कि गुजरात के भुज में रतलाम के राहूल कसेरा और उसकी पत्नी को गुजरात पुलिस ने लाखों रुपए के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी भी सामने आई थी कि कसेरा दम्पत्ति ने नकली नोटों से भुज में मोबाइल और इलेक्ट्रानिक सामान की खरीददारी की थी। पकडे जाने पर राहूल के पास से श्रमजीवी पत्रकार संघ का रवि गुप्ता के नाम का एक फर्जी परिचय पत्र भी बरामद हुआ था। यह खबर सामने आने के बाद ही रतलाम पुलिस सक्रिय हुई थी।