January 23, 2025

रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर कोच गाइडेंस के लिए सहायता बूथ की सुविधा

WhatsApp Image 2024-02-01 at 12.43.33

रतलाम,01 फरवरी (इ खबरटुडे)।पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन रेलवे स्‍टेशन पर दाहोद एंड की ओर प्‍लेटफार्म चौड़ीकरण के उपरांत कवरशेड लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसके कारण प्‍लेटफार्म क्रमांक 04 पर कोच गाइडेंस बोर्ड को कुछ समय के लिए हटाया गया है।

यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए तथा यात्रियों को प्‍लेटफार्म संख्‍या 04 से संचालित होने वाली ट्रेनों के कोच पोजिशन बताने के लिए कोच सहायता बूथ बनाया गया है जहॉं तीनों शिफ्ट में एक-एक कर्मचारी तैनात रहेंगे।

You may have missed