रतलाम

महाशिवरात्रि के दौरान रेलवे स्टेशन पर आने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उज्जैन-भोपाल के मध्य चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन

रतलाम ,22 फरवरी (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन एवं सीहोर में महाशिवरात्रि के दौरान रेलवे स्टेशन पर आने वाली अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए उज्जैन से भोपाल के मध्‍य 23 फरवरी से 04 मार्च, 2025 तक एक स्पे‍शल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 09307 उज्जैन भोपाल स्पेशल 23 फरवरी, 2025 से 04 मार्च, 2025 तक उज्जैन से प्रतिदिन 17.35 बजे चलकर मक्सी(18.25/18.27), शुजालपुर(19.10/19.12), सीहोर(20.27/20.32) एवं संत हिरदाराम नगर(21.05/21.07) होते हुए प्रतिदिन 21.35 बजे भोपाल पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09308 भोपाल उज्जैन स्पेशल 23 फरवरी, 2025 से 04 मार्च, 2025 तक भोपाल से प्रतिदिन 22.20 बजे चलकर संत हिरदाराम नगर(22.43/22.45), सीहोर(23.00/23.05), शुजालपुर(00.25/00.27) एवं मक्सी (01.25/01.27) होते हुए अगले दिन रात्रि 02.20 बजे उज्जैन पहुँचेगी।

यह ट्रेन स्लीपर, सामान्य श्रेणी एवं एसएलआर कोच के साथ चलेगी।

ट्रेनों के ठहराव, आगमन/प्रस्थान समय सहित अन्य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगण कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button