October 13, 2024

Bribe: उज्जैन में EOW ने की बड़ी कार्रवाई, तराना जनपद सीईओ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

उज्जैन,,05जनवरी(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) और लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और इसी कड़ी में उज्जैन में आज भी कार्रवाई की गई। तराना जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) कीर्ति राज को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू को शिकायत की गई थी कि उज्जैन जिले की तराना जनपद के सीईओ द्वारा एक सरपंच से रिश्वत मांगी जा रही है। एसपी ईओडब्ल्यू उज्जैन दिलीप सोनी ने लाइव हिंदुस्तान को बताया है कि तराना जनपद के सीईओ केपी सिंह उर्फ कोमल प्रसाद राज सिंह के खिलाफ यह शिकायत मिली थी। जनपद की बेलरी ग्राम पंचायत के सरपंच रामचंद्र धाकड़ ने शिकायत की थी कि सीईओ केपी सिंह उससे आरसीसी रोड के बदले में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।

ईओडब्ल्यू एसपी ने तमाम औपचारिक कार्रवाई पूरी कर आज योजनाबद्ध ढंग से कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि केपी सिंह भोपाल में लालघाटी के पास निर्मल एनक्लेव विट्ठल नगर में रहता है। यह कार्रवाई अभी चल रही है।

You may have missed