ED raid : संजय राउत के घर पहुंची ED की टीम, जमीन घोटाले में लटकी गिरफ्तारी की तलवार
मुंबई,31जुलाई(इ खबर टुडे)। प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम अब शिवसेना सांसद संजय राउत के घर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि संजय राउत गिरफ्तार किए जा सकते हैं। उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर ले जाया जा सकता है। राउत 1034 करोड़ रुपये के पात्रा चाल घोटाले में जांच के दायरे में हैं और उन पर जांच में सहयोग न करने का आरोप है।
दरअसल, रविवार सुबह-सुबह शिवसेना नेता संजय राउत पर बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम मुंबई के भांडुप स्थित घर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक पात्रा चॉल जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच में सहयोग ना करने के चलते यह टीम उनके घर पहुंची। माना जा रहा है कि ईडी की टीम राउत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है।
महाराष्ट्र के 1000 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम संजय राउत पहले से ही पूछताछ कर रही है। उन्हें 27 जुलाई को ईडी ने तलब किया था। हालांकि, वह अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए थे। इसके बाद अब ईडी के अधिकारी उनके घर पहुंचे हैं।
उधर संजय राउत के घर ईडी की टीम पहुंचने पर बीजेपी नेता रामकदम ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कोई नेता है, इसलिए उसकी जांच नहीं होगी, ऐसा नहीं हो सकता है. अखबार सामना चला रहे हैं लेकिन जांच का सामना नहीं कर पा रहे हैं। देश में कोई भी हो, जिसनें गलत काम किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
क्या है पूरा मामला
असल में मुंबई के गोरेगांव इलाके में पात्रा चॉल महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी का इलाका है। इसमें करीब 1034 करोड़ का घोटाला होने का आरोप है। इस केस में संजय राउत की नौ करोड़ रुपये और राउत की पत्नी वर्षा की दो करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त हो चुकी है।