mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

भूकंप से फिर डोली धरती, नेपाल के काठमांडू में लगे 6.1 तीव्रता के झटके, दिल्ली-NCR तक हलचल

नई दिल्ली,22अक्टूबर(इ खबर टुडे)। देश में एक बार फिर भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया। नेपाल की राजधानी काठमांडू और पोखरा के बीच धडिंग में भूकंप का केंद्र था। मौसम विभाग के अनुसार 6.1 तीव्रता का यह भूकंप था, जो रविवार सुबह 7 बजकर 24 मिनट 20 सेकंड पर आया था। जमीन के 10 किलोमीटर नीचे केंद्र था।

भूकंप का असर नेपाल से सटे बिहार और उत्तर प्रदेश के सभी सीमावर्ती जिलों में ज्यादा रहा। इसके साथ दोनों राज्यों की राजधानी तक लोगों ने झटका महसूस किया। झारखंड और पश्चिम बंगाल तक इसका असर रहा। हालांकि, कहीं से कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना अबतक सामने नहीं आई है। रविवार सुबह 7 बजकर 24 मिनट 20 सेकंड पर भूकंप आया, जबकि पटना में लोगों ने इसके कुछ देर बाद कंपन महसूस किया।

भूकंप की तीव्रता 6.1 रिकॉर्ड की गई
पटना के गर्दनीबाग इलाके के कुछ लोगों ने बताया घर में चाय पी रहे थे, तभी करीब 3-4 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। तीव्रता कम थी, इसलिए कई लोगों को तो पता भी नहीं चल पाया। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, नेपाल के काठमांडू के पास भूकंप का केंद्र है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 रिकॉर्ड की गई। इसके बाद में रविवार सुबह 8 बजकर 44 मिनट 43 सेकंड में फिर से भूकंप आया। इसका केंद्र तिब्बत बताया गया। हालांकि, इसका बहुत हल्का असर बिहार तक पहुंचा। पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में हल्के झटके महसूस किए गए।

Back to top button