आलेख-राशिफलकारोबार

मुर्रा भैंसों को पालकर कमाएं लाखों

Earn millions by raising Murrah buffaloes.

Murrah buffaloes:मुर्रा भैंस हमारा आमदनी का जरिया बन सकती है। उसे पालकर हम लाखों रुपये कमा सकते हैं। इस नस्ल की भैंसें अन्य नस्लों के मुकाबले बेहतर मानी जाती है। इन भैंसों की कीमत लाखों रुपये होती है। इसे काला सोना बिजनेस भी कहते हैं। इन भैंसों की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। अगर इन भैंसों की बेहतर रखवाली की जाए तो 20-30 लीटर दूध हासिल कर सकते हैं।


ये भैंस अन्य नस्लों की भैंस के मुकाबले अधिक दूध देती है। मुर्रा नस्ल की एक भैंस रोजोना 20 लीटर तक दूध दे सकती है। यह आमतौर पर नस्लों की भैंसों के मुकाबले दोगुना है। इतना ही अगर मुर्रा नस्ल की भैंसों को अच्छे से खिलाया जाए उनकी बेहतर रखवाली की जाए तो यह 30-35 लीटर तक दूध दे सकती हैं। इन भैंसों की कीमत 1 लाख रुपये से शुरू होती है और 3-4 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।

अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मुर्रा नस्ल की भैंसों व भैंसा पालना पशुपालकों के लिए कितना फायदेमंद है। लोग चाहते हैं कि नौकरी के साथ भी उनकी कमाई का अलग से जरिया हो। ऐसे में अगर आप नौकरी के साथ में अपनी आमदनी में इजाफा करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बेहतर आइडिया दे रहे हैं। इस आइडिया में आपको सिर्फ शाम-सुबह टाइम निकालना होगा। इतने में ही आप लाखों रुपये महीना आराम से कमा सकते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं, जो नौकरी के साथ बिजनेस करते हुए बंपर कमाई कर रहे हैं। अगर आपका बिजनेस करने का मन है तो आप भैंस पालकर डेयरी से जुड़े बिजनेस में हाथ अजमा सकते हैं।

मुर्रा नस्ल का खास महत्व
भैंसों में इस नस्ल का एक खास महत्व है। इसकी वजह ये है कि इनकी कद-काठी अच्छी होती है और अन्य नस्लों के मुकाबले दूध भी अच्छा देती हैं। मुर्रा भैंस की नस्ल पालन को कुछ काला सोना भी कहते हैं। अगर आप मुर्रा भैंस पालना चाहते हैं तो इससे बंपर कमाई कर सकते हैं। डेयरी से जुड़े बिजनेस का प्रोडक्ट शुरू कर सकते हैं।

Back to top button