December 24, 2024

Train Canceled : उत्तर मध्य रेलवे पर ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की कुछ ट्रेने निरस्त कुछ प्रभावित

train

रतलाम, 24 नवंबर ( इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेने, उत्‍तर मध्‍य रेलवे झांसी मंडल के विरांगना लक्ष्‍मीबाई – कानपुर सेट्रल खंड में कालपी स्‍टेशन पर दोहरीकरण हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण, प्रभावित होगी।

निरस्‍त ट्रेने:-

  1. गाड़ी संख्‍या 09465 अहमदाबाद दरभंगा साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, अहमदाबाद से 25 नवम्‍बर, 2022 को चलने वाली
  2. गाड़ी संख्‍या 09466 दरभंगा अहमदाबाद साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, दरभंगा से 28 नवम्‍बर, 2022 को चलने वाली

मार्ग परिवर्तित ट्रेने:-

  1. कामाख्‍या से 27 नवम्‍बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19306 कामाख्‍या डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस वाया कानपुर-आगरा कैंट- विरांगना लक्ष्‍मीबाई चलेगी।
  2. वाराणसी से 30 नवम्‍बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22467 वाराणसी गांधीनगर कैपिटल एक्‍सप्रेस , वाया गोविंदपुरी-इटावा-उदी मोड- ग्‍वालियर-विरांगना लक्ष्‍मीबाई चलेगी।
  3. इंदौर से 30 नवम्‍बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20414 इंदौर वाराणसी एक्‍सप्रेस, वाया विरांगना लक्ष्‍मीबाई-आगरा कैंट-कानपुर सेंट्रल चलेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds