November 22, 2024

अतिरिक्त भीड़ के कारण तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन स्पेशल किराया के साथ

रतलाम,24 अप्रैल (इ खबरटुडे)। ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए तीन जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के दोनों दिशाओं में एक-एक ट्रिप का परिचालन स्‍पेशल किराये के साथ किया जा रहा है।

गाड़ी संख्‍या 09047/09048 वापी मालदा टाउन वापी स्‍पेशल:- गाड़ी संख्‍या 09047 वापी मालदा टाउन स्‍पेशल 24 अप्रैल, 2024 को वापी से 20.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(05.25/05.35, गुरुवार) एवं नागदा(06.45/06.47) होते हुए 26 अप्रैल, 2024 को 06.00 बजे मालदा टाउन पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09048 मालदा टाउन वापी स्‍पेशल 26 अप्रैल, 2024 शुक्रवार को मालदा टाउन से 20.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(16.15/16.17,रविवार) एवं रतलाम(17.00/17.10) होते हुए 29 अप्रैल, 2024 सोमवार को वापी पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में वलसाड, नवसारी, उधना, सूरत, सायण, भरुच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा,सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्‍ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, मोंगहिर, सुल्तानगंज, भागलपुर और साहिबगंज स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

गाड़ी संख्‍या 09043/09044 बान्‍द्रा टर्मिनस बरौनी बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल:- गाड़ी संख्‍या 09043 बान्‍द्रा टर्मिनस बरौनी स्‍पेशल 24 अप्रैल, 2024 बुधवार को बान्‍द्रा टर्मिनस से 21.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(06.25/06.35, गुरुवार) एवं नागदा(07.45/07.47) होते हुए शुक्रवार को 22.45 बजे बरौनी पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09044 बरौनी बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल 27 अप्रैल, 2024 शनिवार को बरौनी से10.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(19.15/19.20, रविवार), रतलाम(20.05/20.15) होते हुए सोमवार को 07.05 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोइसर, वापी, सूरत, सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

गाड़ी संख्‍या 09101/09102 वडोदरा कटिहार वडोदरा स्‍पेशल:- गाड़ी संख्‍या 09101 वडोदरा कटिहार स्‍पेशल 24 अप्रैल, 2024 बुधवार को वडोदरा से 23.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(03.45/03.55, गुरुवार) एवं नागदा(04.40/04.42) होते हुए 26 अप्रैल, 2024 शुक्रवार को 16.30 बजे कटिहार पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09102 कटिहार वडोदरा स्‍पेशल 27 अप्रैल, 2024 शनिवार को कटिहार से 15.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(02.10/02.12, सोमवार) एवं रतलाम (02.57/03.07) होते हुए 29 अप्रैल, 2024 सोमवार को 07.30 बजे वडोदरा पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगराफोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुरसेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और नौगछिया स्टेशनों पर ठहराव दिया
गया है। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए
यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

You may have missed