January 23, 2025

कोरोना के चलते महाराष्‍ट्र के जालना में स्‍कूल-कॉलेज बंद, दिल्‍ली में बाहर से आने वालों के लिए बढ़ी सख्‍ती

01_04_2020-malawa_corona_202041_194559

नई दिल्ली ,24 फरवरी (इ खबरटुडे)। भारत के तीन राज्‍यों- महाराष्‍ट्र, तेलंगाना और केरल से कोविड-19 के दो नए स्‍ट्रेन मिले हैं। हालांकि केंद्र सरकार के अनुसार, अभी तक ऐसे सबूत नहीं हैं कि महाराष्‍ट्र और केरल में केसेज बढ़ने के पीछे यही स्‍ट्रेन जिम्‍मेदार हैं।

दो इन वैरियंट्स के नाम N440K और E484K हैं। E484K ऐसा म्‍यूटेशन है जो शरीर के इम्‍युन रेस्‍पांस से बच जाता है जबकि N440K तेजी से इंसानी रिसेप्‍टर्स से जुड़ता है यानी ज्‍यादा तेजी से फैलता है। देश में कोरोना के मामलों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। मंगलवार को लगातार नौवां दिन रहा जब केसेज बढ़े। कोविड से मौतों की संख्‍या भी तीन दिन 100 से कम रहने के बाद, मंगलवार को 100 के पार चली गई।

सात दिन के आधार पर डेली केसेज का एवरेज 14 फरवरी से अबतक 1,800 केसेज से ज्‍यादा की बढ़त दिखा रहा है। 14 फरवरी को जहां यह 11,430 था, वहीं मंगलवार को 13,267 हो गया। सितंबर 2020 के बाद डेली केसेज एवरेज में बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला नवंबर में देखने केा मिला था जब 19 से 24 नवंबर के बीच, छह दिन तक एवरेज बढ़ा था।

अभी तक के अपडेट के अनुसार, मंगलवार को कम से कम 13,742 नए केस सामने आए। इनमें तेलंगाना के आंकड़े शामिल नहीं हैं। तेलंगाना ने कहा है कि वह डेली केसेज की संख्‍या नहीं जारी करेगा। सबसे ज्‍यादा केस महाराष्‍ट्र से आए जहां 6,218 नए मामले दर्ज हुए। केरल दूसरे नंबर पर बरकरार रहा जहां से 4,034 नए मामले सामने आए। इन दो राज्‍यों को मिला दें तो देश के 75% से ज्‍यादा कोरोना केस यहीं से आए।

You may have missed