January 25, 2025

Trains Cancelled : उत्‍तर रेलवे में ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेने निरस्‍त,कुछ ट्रेने प्रभावित

train

रतलाम,09 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। उत्‍तर पूर्व रेलवे वाराणसी मंडल के बनारस-प्रयागराज खंड में झुंसी-प्रयागराज रामबाग स्‍टेशनों के मध्‍य दोहरीकरण हेतु लिये गये ब्‍लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होगी। इनमें कुछ ट्रेने निरस्‍त रहेगी तथा कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

  1. 10 दिसम्‍बर, 2024 को उधना से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20961 उधना बनारस एक्‍सप्रेस
  2. 11 दिसम्‍बर, 2024 को बनारस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20962 बनारस उधना एक्‍सप्रेस
  3. 09 दिसम्‍बर, 2024 को वेरावल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12945 वेरावल बनारस एक्‍सप्रेस
  4. 11 दिसम्‍बर, 2024 को बनारस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12946 बनारस वेरावल एक्‍सप्रेस
  1. 10 दिसम्‍बर, 2024 को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19422 पटना अहमदाबाद एक्‍सप्रेस वाया पं.दीनदयाल उपाध्‍याय-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन काशी, वाराणसी, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयागराज रेलवे स्‍टेशन नहीं जाएगी।
  2. 08 दिसम्‍बर, 2024 को अहमदाबाद से चली गाड़ी संख्‍या 19421 अहमदाबाद पटना एक्‍सप्रेस वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पं.दीनदयाल उपाध्‍याय चलेगी। इस दौरान प्रयागराज, प्रयागराज राजमबाग, ज्ञानपुर, वाराणसी एवं काशी रेलवे स्‍टेशन नहीं जाएगी।

You may have missed