January 23, 2025

SP Press Conference : नशे के कारोबार पर सख्ती से लगाएंगे रोक,सामुदायिक पुलिसिंग पर रहेगा जोर- नवागत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पत्रकारों को बताई अपनी प्राथमिकताएं (देखिए विडियो)

sp amit kumar

रतलाम,19 सितम्बर(इ खबर टुडे)। जिले में एनडीपीएस के मामलों में आने वाले दिनों में सख्ती से धरपकड़ और कार्यवाही होगी। इसके साथ ही आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए सड़कों पर पुलिस दिखेगी, मोहल्लों, गांवों में नियमित रूप से पुलिस जवान और अधिकारी लोगों से चर्चा करेंगे और समस्या और समाधान जानेंगे। ट्रैफिक सुधार को लेकर वन रूट-वन डे के तहत हर रोज एक चयनित सड़क पर अतिक्रमण हटाने से लेकर नियम पालने के साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट होगा। स्कूलों में प्रति सप्ताह सीधे संवाद और महिला जवानों के साथ पुलिसदस्ते का नियमित भ्रमण भी सुनिश्चित होगा।

यह सभी बातें रतलाम के नवागत एसपी अमित कुमार ने मीडिया से चर्चा में बताई। तत्कालीन एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के स्थान पर जिले की कमान संभालने वाले एसपी कुमार ने गुरुवार को मीडिया से बात की। इस दौरान अपनी प्राथमिकता के साथ ही 5 पांच दिन के अनुभव और रतलाम जिले को लेकर चैलेंज भी सामने रखे। उन्होंने कहा कि रतलाम की जनता बेहतर सुल­ाी हुई है और यहां सामाजिक सद्भाव भी अच्छा है। उन्होंने बताया कि साप्ताहिक डायरी पूर्व एसपी की अच्छी पहल थी जिसे और मजबूती से लागू किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि सडक पर पुलिस की तैनाती अत्यंत आवश्यक है। पुलिसिंग व्यवस्था में माइक्रो बीट सिस्टम भी लागू किया जा रहा है। बीट अंतर्गत किसी भी घटना और वारदात की जिम्मेदारी बीट प्रमुख की रहेगी। मीडिया से चर्चा के दौरान एडिशनल एसपी राकेश खाखा भी मौजूद थे।

एसपी ने बताया कि मादक पदार्थ के तस्करों पर नकेल कसने के लिए उनके द्वारा जल्द ही एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाएगा। इसपर कोई भी नागरिक, पीड़ित परिवार सीधे संपर्क करके गुप्त रूप से भी सूचना दे सकता है। उन्होंने बताया कि पिछले छह दिन में कार्य के दौरान यह देखने को मिला है कि थाना प्रभारी आमजनता से सीधे संपर्क में नहीं है। इसी के कारण पुलिस को घटना और वारदात के अलावा अन्य महत्वपूर्ण सूचना नहीं मिल पाती है। एसपी कुमार ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि पक्षपातपूर्ण कार्रवाई किसी भी थाने पर नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।

कम्यूनिटी पुलिसिंग पर जोर देते हुए रतलाम एसपी कुमार ने बताया कि वह सूची तैयार करवा रहे हैं। इसमें विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के अलावा व्यापारी संगठनों को भी थाना स्तर पर बुलाकर संवाद किया जाएगा। निगरानी बदमाशों को जिले के संबंध थानों पर परेड कराने के साथ थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाएगा कि वह मीडिया के अलावा अपने थाना अंतर्गत समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से जीवंत संवाद रखें।

  • रतलाम जिले में अब महिला पुलिसकर्मी भी हथियारों से लैस होंगी।
  • रतलाम की बदहाल यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एक दिवस एक रोड अभियान चलाया जाएगा।
  • एसपी कुमार प्रतिदिन एक थाना और एक चौकी का निरीक्षण कर कर्मचारियों से सीधा संवाद करेंगे।
  • रतलाम जिले में प्रतिदिन वाहनों की चेकिंग के अलावा सायलेंसर रहित वाहनों पर कार्रवाई होगी।
  • पुलिस विभाग के कर्मचारियों के अलावा आमजन की सूचना को भी प्रमुखता दी जाएगी।
  • रतलाम जिले में सभी समाज और वर्गों के लोगों से सीधा संवाद करने के साथ शांति कायम रखने का प्रयास होगा।

You may have missed