November 23, 2024

Drug mafia /दो ड्रग माफियाओं के मकानों के अवैध हिस्से पर चला बुलडोजर

इंदौर,09 जनवरी (इ खबरटुडे)। नगर निगम और पुलिस प्रशासन मिलकर शनिवार से फिर माफियाओं के अवैध मकान और अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई शुरू की है। शनिवार को लसूड़िया क्षेत्र में दो ड्रग माफियाओं के मकानों के अतिक्रमित हिस्से तोड़े गए हैं।

2021 में पहली बार तोड़फोड़ की कार्रवाई का आगाज हुआ है। मौसम खराब होने के बावजूद नगर निगम का रिमूवल दस्ता अधिकारियों के साथ सुबह ही मौके पर पहुंच गया है और अधिकारियों का इशारा होने के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है। एक कार्रवाई गुलाब बाग में देह व्यापार और ड्रग सप्लाय में लिप्त सागर पिता बालकिशन जैन और दूसरी कार्रवाई सूरज अंबाराम जाट के घर पर हुई।

नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि पहली तोड़फोड़ सागर के घर पर की गई। जिसके मकान में मार्जिनल ओपन स्पेस (एमओएस) कवर कर दो कमरे और अन्य तरह का अवैध निर्माण कर लिया गया था। इस मकान में काफी एमओएस कवर कर अवैध निर्माण किया गया।

सागर के घर तोड़फोड़ के बाद निगम का अमला पंचवटी कॉलोनी क्षेत्र में स्थित रमेश अंबाराम जाट के घर पहुंचेगा। वहां भी घर में एमओएस में माफिया ने अवैध निर्माण कर रखा है। इससे पहले मकान का जो अवैध हिस्सा तोड़ा जाना था, उसे घर वालों से कहकर खाली कराया गया।

दोनों जगह कार्रवाई से पहले नगर निगम का बिल्डिंग परमिशन विभाग संबंधितों को नोटिस देने की कार्रवाई पूरी कर चुका था। मालूम हो कि ड्रग सप्लाय में लिप्त रहने वाले बदमाशों के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान काफी सख्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को इनके खिलाफ हरसंभव कार्रवाई के कड़े निर्देश दे रखे हैं।

You may have missed