December 23, 2024

राजस्थान पुलिस द्वारा पकड़े गये करोडो के आभूषण रतलाम के डीपी ज्वेलर्स के निकले ,जांच प्रारंभ

dp jwelles

बांसवाड़ा / रतलाम,22 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा पर बांसवाड़ा जिले के दानपुरा थाना क्षेत्र के बारीघाटा चेक पोस्ट पर चेंकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन में 14 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवर पाए गए थे। जेवर रतलाम की डीपी ज्वेलर्स फर्म के बताए गए हैं। पुलिस ने जेवर सहित वाहन जब्त कर जीएसटी व आयकर विभाग को मामला जांच के लिए सौंपा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बारीघाटा चेक पोस्ट पर शनिवार को चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश के रतलाम की तरफ से आ रहे बंद बाडी के पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 09 जीएच 6622 को रुकवाया गया। वाहन के पीछे के गेट पर ताला लगा था। चालक शंकरलाल पुत्र जगन्नाथ वर्मा निवासी ब्यावरा जिला राजगढ़ (मध्यप्रदेश), विजयसिंह पुत्र चैन सिंह भाटी निवासी तुलसी नगर रतलाम व रजयपाल पुत्र मईकोलाल यादव निवासी ग्राम मनोहरपुर जिला उन्नाव (यूपी) सवार थे।

पूछताछ करने पर चालक ने रतलाम से बांसवाड़ा, उदयपुर होकर कोटा जाना बताया, जबकि रतलाम से कोटा दूसरे रास्ते से जाया जा सकता है। शंका होने पर चालक विजयसिंह से पूछताछ की तो उसने बताया कि वाहन में रतलाम की एक सोना-चांदी दुकान से उक्त सोने-चांदी के जेवर लेकर वह दुकान की अन्य ब्रांचों में देने के लिए बांसवाड़ा, उदयपुर व कोटा जा रहा है।

तीन लोग गिरफ्तार
तीनों लोगों को दानपुर थाने लाने के बाद आयकर व जीएसटी विभाग को सूचना दी गई। आयकर व जीएसटी विभाग के अधिकारी थाने पर पहुंचे। इसके बाद वाहन के गेट पर लगे ताले खोलकर चेक किया तो वाहन में 17.931 किलो सोने के तथा 49.831 किलो चांदी के जेवर पाए गए। इससे पहले भी डीपी ज्वेलर्स कई मामलों में सुर्ख़ियो में रह चूका है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds