Donate blood : श्राद्ध पक्ष में पूर्वजों की स्मृति में करें रक्तदान : काकानी
रतलाम,10 सितम्बर (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे देश भर में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर मैं अधिक से अधिक रक्तदान हो उसकी जन जागृति हेतु आज सुबह काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवं सृष्टि सेवा समिति के संयुक्त अभियान में रक्तदान महादान, सभी करें रक्तदान, पर्यावरण बचाओ, जल बचाओ एवं स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत की रंगोली बनाकर की गई।
रक्तदान क्यों जरूरी समाजसेवी रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी ने बताया कि आज से 1 वर्ष पूर्व इसी प्रकार रंगोली के माध्यम से कोरोना से बचाव, पर्यावरण बचाओ, स्वच्छ भारत सहित अनेक विषय पर शहर के विभिन्न चौराहे पर रंगोली बनाकर जन जागृति फैलाने वाले सदस्य दिव्यांश राजेंद्र केलवा की दुर्घटना में असमय मृत्यु हो गई थी।
श्राद्ध पक्ष में सहयोगी कलाकार दिव्यांश राजेंद्र केलवा की स्मृति में आज की रक्तदान महादान रंगोली काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवं सृष्टि सेवा समिति के सदस्य गोविंद काकानी, सतीश टांक, दिव्या श्रीवास्तव, काजल टॉक, परिधि नांदेचा, परिवार सदस्य राजेंद्र केलवा द्वारा बनाई गई है। देश के प्रधानमंत्री ने ऐसे दुर्घटना में रक्त के अभाव में किसी की मृत्यु ना हो इसी बात को लेकर जन जागृति हेतु विशाल रक्तदान शिविर जिला प्रशासन के माध्यम से 17 सितंबर 2022 को जिले में आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में रक्त दाता रक्त दान करें।