ऑक्सीजन सिलेण्डर सप्लाय में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें:निगम आयुक्त
निगम आयुक्त द्वारा ऑक्सीजन सिलेण्डर सप्लाय कार्य का निरीक्षण
रतलाम 25 अप्रैल (इ खबरटुडे)। मेडिकल कॉलेज में उपचारत् कोविड-19 के भर्ती मरीजों किसी भी प्रकार से ऑक्सीजन की कमी ना हो इस हेतु निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया द्वारा ऑक्सीजन सिलेण्डर कार्य की सतत् निगरानी रखी जा रही है जिसके तहत निगम आयुक्त श्री झारिया द्वारा 24 अप्रैल की रात्री में मालवा व महावीर ऑक्सीजन पंहूचकर कार्य का अवलोकन किया।
निगम आयुक्त श्री झारिया ने इस अवसर पर ऑक्सीजन सिलेण्डर सप्लाय में निगम के नियुक्त कर्मचारी वाहनों के ड्रायवर आदि को निर्देशित किया कि यह शासकीय कार्य होने के साथ मानव हित का भी कार्य है इस हेतु किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें व समय पर ऑक्सीजन सिलेण्डर मेडिकल कॉलेज पंहूचाये।
इस अवसर पर उपायुक्त विकास सोलंकी, सहायक यंत्री श्याम सोनी, स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी किरण चौहान, पर्वत हाड़े आदि उपस्थित थे।