May 18, 2024

Ratlam/मुम्‍बई सेंट्रल भागलपुर मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल स्पेशल किराया के साथ परिचालन

रतलाम 25 अप्रैल (इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होते हुए गाड़ी संख्‍या 09177/09178 मुम्‍बई सेंट्रल भागलपुर मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा । इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होते हुए मुम्‍बई सेंट्रल भागलपुर मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल ट्रेन स्‍पेशल किराया के साथ चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09175 मुम्‍बई सेंट्रल भागलपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 28 अप्रैल, 2021 बुधवार, मुम्‍बई सेंट्रल से 11.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(21.25/21.35 बुधवार) होते हुए शुक्रवार 30 अप्रैल, 2021 को 11.00 बजे भागलपुर स्‍टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09178 भागलपुर मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 01 मई, 2021 शनिवार, भागलपुर से 06.00 बजे चलकर, रतलाम मंडल के  रतलाम(17.35/17.45 रविवार) होते हुए सोमवार 03 मई, 2021 को 05.15 बजे मुम्‍बई सेंट्रल पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फरुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्‍ती, गोरखपुर, पनीअह्वा, बेतिया, बापूधाम मोतीहारी, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, बरौनी जं, बेगुसराय, मुंगेर एवं सुल्‍तानगंज स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

इस ट्रेन में दो थर्ड एसी, दस स्‍लीपर एवं आठ  सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। यात्रीगण, ट्रेनों की संरचना, आवृत्ति, परिचालन दिवसों तथा ठहरावों पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्‍थान की विस्‍तृत जानकारी के लिएwww.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्‍लेखनीय हैं कि इस स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्‍य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का
पालन करने का अनुरोध किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds