आलेख-राशिफलकारोबार

Vastu Tips In Life: पैसों के साथ भूल कर भी न रखें ये चीजें, वरना पूरी उम्र पडेगा पछताना…

Vastu Tips For Money: अक्सर पर्स या तिजोरी के पास हम लोग ऐसी चीज रखते हैं जो घर में गंदगी का कारण बनती है वही बड़े बुजुर्गों के साथ-साथ ज्योतिष शास्त्र का भी यही कहना है की घर में गंदगी फैलेगी तो नेगेटिविटी बढ़ेगी जिससे व्यक्ति वास्तु दोष का शिकार हो जाता है और उसे काफी नुकसान उठाना पड़ता है आज हम इसी विषय में कुछ खास बातें बताएंगे जो आपके लिए काफी अहम रहने वाली है 

मुफ्त में मिली चीजों को न रखें पैसों के पास 
अक्सर आपने देखा है कि कहीं से उपहार के रूप में या किसी अन्य रास्ते से होते हुए आपके पास कुछ चीज आ जाती है जो आप पैसे के पास रख देते हैं, जिससे आप वास्तु दोष का शिकार हो सकता है। जैसे श्रृंगार का समान या इलेक्ट्रिक गैजेट जैसी चीज भूलकर भी पैसों के पास नहीं रखनी चाहिए

चाबी के साथ अन्य लोहे की वास्तु को ना रखें 
आप की खुद की मेहनत ( Hard Work) से दिन रात एक करके कमाए हुए पैसों के साथ कभी भी ज्वेलरी या आभूषण को नहीं रखना चाहिए। क्योंकि इसके पीछे आप का सारा धन चला जाता है साथ ही आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है। वहीं, वास्तु के अनुसार मानें तो कभी भी चाबी के संग किसी अन्य लोहे कि वस्तु को नहीं रखना चाहिए क्युंकि ये भी वास्तु दोष का मुख्य कारण बन सकते हैँ।

ऐसा करने से व्यक्ति कभी भी आर्थिक तंगी (Financial scarcity) का शिकार नहीं होता है और उसके जीवन में कभी भी रुपयों या पैसों कि कमी नहीं होती है।

पर्स के अंदर पैसों के साथ ना रखें ये चीजें 
इसके अलावा पर्स में कभी भी बिल, पर्ची आदि बिल से जुड़ी चीजों को बिना काम के नहीं रखना चाहिए, क्युंकि ये भी वास्तु दोष का मुख्य कारण बन सकती है। इसके अलावा ऐसा करने से दिन प्रतिदिन नेगेटिविटी (Negativity) बढ़ती जाती है और घर में सकारात्मकता का माहौल रहता है।

तिजोरी के भीतर ना रखें लाल या काला कपडा 
ध्यान रखें कि काले या लाल कपड़े को भी कभी भी तिजोरी के भीतर नहीं रखना चाहिए। क्युंकि धन आगमन पर फिर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

Back to top button