December 25, 2024

BJYM/भारतीय जनता युवा मोर्चा रतलाम द्वारा संभाग एवं जिले की बैठक का आयोजन किया गया

bjym

तलाम 08मई(इ खबर टुडे)।भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्म शताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मना रही है उसी के निमित्त भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा पूरे प्रदेश में यूथ कनेक्ट (युवा जोड़ों कार्यक्रम ) अंतर्गत तीन कार्यक्रमों भाषण प्रतियोगिता ,सोशल मीडिया कैंपेन ,एवं युवा सम्मेलन के माध्यम से युवाओं को जोड़ने का निर्णय प्रदेश पदाधिकारी की बैठक में लिया गया ।

इसी के निमित्त आज रतलाम भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा संभाग एवं जिले की बैठक का आयोजन होटल समता सागर में किया गया, कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत ने बताया कि प्रथम सत्र में संभागीय बैठक संपन्न हुई ।

बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके की गई स्वागत भाषण युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विप्लव जैन द्वारा दिया गया।

बैठक में मुख्य रुप से युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं उज्जैन संभाग के प्रभारी गंगा पांडे जी ने आगामी कार्यक्रम को लेकर बैठक पधारे युवा मोर्चा उज्जैन संभाग के सभी जिलाध्यक्ष ,महामंत्री व प्रदेश कार्य समिति सदस्यों से विस्तृत चर्चा की एवं कार्यक्रम को बूथ स्तर तक पहुंचा कर सफल बनाने के निर्देश दिए साथ ही युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री अमय आप्टे एवं दीपक बैरागी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

संभागीय बैठक में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विप्लव जैन द्वारा उज्जैन संभाग से पधारे युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी ,सदस्य एवं जिला अध्यक्ष और महामंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया ।

द्वितीय सत्र में युवा मोर्चा के जिले की बैठक प्रारंभ हुई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं उज्जैन संभाग प्रभारी गंगा पांडे द्वारा यूथ कनेक्ट कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाले विषयों पर प्रकाश डाला एवं कार्यकर्ताओं को सामंजस्य के साथ संगठन का काम करने के लिए प्रेरित किया साथ ही कार्यक्रम को लेकर सभी विधानसभाओं के प्रभारी नियुक्त कर प्रवास करने हेतु जिलाध्यक्ष को निर्देश दिया गया। जिला बैठक में युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पाटीदार एवं अनुकूल सोनी ने भी युवाओं को संबोधित किया।

जिला बैठक में युवा मोर्चा रतलाम जिले के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे। संभागीय बैठक का संचालन जिला महामंत्री रविंद्र पाटीदार एवं जिला बैठक का संचालन जिला महामंत्री राहुल उपमन्यु द्वारा किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds