December 25, 2024

BJYM : भाजयुमो द्वारा जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित, जिले की पांच विधानसभा के 50 प्रतिभागियों ने लिया भाग, विधायक कश्यप ने कहा राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे युवा

BJYM

रतलाम,19 मई(इ खबर टुडे)। भारत विश्व का सबसे युवा देश है व इस देश के युवा राष्ट्र के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएगे। युवाओ के विचारों की हवा ही राष्ट्र की विजय पताका की दिशा निर्धारित करती है। युवा मोर्चा ने राष्ट्रीय परिवेश के बदलते स्वरूप में अपनी मातृभूमि के लिए कुछ कर दिखाने के लिए युवाओ को भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से सार्थक राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में शामिल होने का अवसर प्रदान किया है। इस प्रकार के आयोजन से गाँव, नगर व शहर के युवाओं को आगे आने का अवसर मिलता है।

उक्त बात भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्य प्रदेश के आह्वान पर आयोजित यूथ कनेक्ट कार्यक्रम के अतंर्गत युवा मोर्चा जिला रतलाम द्वारा जिला अध्यक्ष विप्लव जैन के नेतृत्व में काटजू नगर स्थित डीएन पचौरी सभागृह में आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में शहर विधायक चेतन्य कश्यप ने उपस्थित सेकड़ो युवाओ व प्रतिभागियों के बीच कही।

भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है भाजपा – संभाग प्रभारी पांडे
युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष व उज्जैन संभाग प्रभारी गंगा पांडे ने कहा कि भाजपा केवल राजनीति करने के लिए ही सत्ता में नही है अपितु वह भारत के प्रत्येक युवा को राष्ट्रवाद की विचार धारा से जोड़कर भारत को पुनः विश्वगुरु के पटल पर स्थापित करने के लिए भी दृढ़संकल्पित है। हमें युवाओ के अंदर देश के लिए गर्व का भाव जाग्रत करना होगा। सभी के प्रयास से ही यह देश विश्वगुरु बनेगा।

भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय ने कहा की युवा देश व समाज की रीढ़ है ऐसे आयोजनो से युवा वर्ग सकारात्मक दिशा की ओर आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम में युवामोर्चा के जिला प्रभारी व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शुभम यादव, अनुकूल सोनी, युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष सोनू यादव मंचासीन थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारतमाता, पं दीनदयाल उपाध्याय व डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्ज्वलन किया। स्वागत भाषण देते हुए जिलाध्यक्ष विप्लव जैन ने युवाओं को इस प्रकार के आयोजनों में सहभागिता करने की बात कही।

प्रतिभागीयो को 11 सो रुपये व शील्ड का किया वितरण
युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष एवं यूथ कनेक्ट कार्यक्रम के जिला प्रभारी गौरव मूणत ने बताया कि जिले की पांचो विधानसभा में दस विषयों को लेकर दिनांक 17 मई को हुई विधानसभा स्तरीय भाषण प्रतियोगिता मे चयनित हर विषय के विजेता प्रतिभागियों ने जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। जिला स्तर पर हर विषय के प्रथम विजेताओं को युवा मोर्चा द्वारा ग्यारह सौ रुपये एवं शिल्ड एवं उपविजेताओं को शिल्ड वं प्रमाणपत्र प्रदान किये गए।

10 प्रतिभागी का हुआ संभाग में चयन
जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागी का चयन अलग अलग विषय को लेकर संभाग स्तर के लिए हुआ। जिसमे नवभारत में युवाओ की भूमिका विषय पर प्रथम विश्वजीत सिंह सिसोदिया व द्वितीय दीपक उपाध्यक्ष, पर्यावरण विषय पर प्रथम अमन हिंगड़ व द्वितीय निर्मल मईड़ा, आपातकाल 1975 विषय पर प्रथम जितेंद्र सिंह, द्वितीय शुभम जैन, नई शिक्षा नीति पर प्रथम आनंद जैन, द्वितीय शिभम भेसोलिया, स्टार्टप इंडिया आत्म निर्भर भारत विषय पर प्रथम अक्षय धारीवाल, द्वितीय विकास सोनी, आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर प्रथम देव पोरवाल, द्वितीय गोरव आलोट, सविंधान निर्माता डॉ.आम्बेडकरजी पर प्रथम भूपेंद्र सिंह, द्वितीय मुरली जाट, महिला सशक्तीकरण पर प्रथम अभिषेक पांडे, द्वितीय अमित मोगरा पिपलौदा, जनजाति योद्धा विषय पर प्रथम यश मेहता, द्वितीय पायल बैरागी, योग अध्यात्म पर प्रथम अंकित व्यास, द्वितीय विजय दत्ति रहे। प्रथम आने वाले सभी प्रतिभागी संभाग स्तर पर होने वाली भाषण प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

ये थे उपस्थित
इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कटारिया, जलज सांखला, यादवेंद्र सिंह, शुभम गुर्जर, जिला मंत्री शिवांग शर्मा, संजय पांचाल, संजय जाट, राहुल पाटीदार, कार्यालय मंत्री सत्यजीत सिंह राजावत, सह कार्यालय मंत्री शिवम मूणत, सह कोषाध्यक्ष ऋषभ जैन, किशन व्यास, सह मीडिया प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सहसोश्यल मीडया प्रभारी सिद्धार्थ मूणत, मण्डल अध्यक्ष राजेश बैरागी, जयेश जाजोरिया, राहुल रांका, प्रफुल्ल जैन, चिराग असरानी, आयुष पड़ियार, आशीष धाकड़, सन्दीप पोरवाल, गौरव टांक, रौनक गांधी, पुष्पराज सिंह सोलंकी, शुभम राठौड़, नारायण सिंह, पिंकेश परमार एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा जिला महामंत्री रविन्द्र पाटीदार ने किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds