January 23, 2025

प्रदेश में क्षेत्रीय इन्वेस्टर सबमिट के माध्यम से होगा विकास – मुख्यमंत्री डा.यादव

mohan

उज्जैन से होगी शुरुआत, ग्वालियर जबलपुर रीवा सागर सहित अन्य क्षेत्रों में आवश्यकताओं के अनुसार क्षेत्रीय इन्वेस्टर सबमिट का होगा कार्यक्रम

उज्जैन,22फरवरी(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। गुरूवार को उज्जैन दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम को लेकर समाजसेवी संस्थाओं के साथ कालिदास अकादमी में बैठक की। मिडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्षेत्रीय इन्वेस्टर सबमिट के माध्यम से विकास होगा। उज्जैन से इसकी शुरूआत होगी , ग्वालियर, जबलपुर, रीवा ,सागर, सहित अन्य क्षेत्रों में आवश्यकताओं के अनुसार क्षेत्रीय इन्वेस्टर सबमिट का आयोजन होगा ।

सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने संस्था प्रतिनिधियों को बताया कि 9 अप्रैल 2024 गुड़ी पड़वा के पावन पर्व पर यह दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित होना है। इस बार दीपोत्सव के कार्यक्रम में 23 लाख दीपों को प्रज्जवलित कर विश्व में नया कीर्तिमान बनाया जाएगा । इसे लेकर मुख्यमंत्री ने समाजसेवी संस्थाओं से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में बताया कि उज्जैन में एक मार्च से विक्रम उत्सव कार्यक्रम का आयोजन होना है इस कार्यक्रम के साथ-साथ विक्रम व्यापार मेला भी उज्जैन में लगाया जा रहा है। वहीं पूरे प्रदेश का एक जैसा विकास होता रहे इस बात को ध्यान में रखते हुए हमारे द्वारा प्रदेश क्षेत्रीय इन्वेस्टर सबमिट का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत उज्जैन से होगी और ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर के साथ-साथ जो भी अन्य शहर है वहां पर भी क्षेत्रीय इन्वेस्टर सबमिट का आयोजन किया जाएगा और क्षेत्र की आवश्यकता के अनुसार उद्योग धंधे स्थापित किए जाएंगे। मैं आपको एक बात और बताता हूं कि मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा उज्जैन में शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु समाजसेवियों से चर्चा की गई।

पुत्र की विवाह रस्म में शामिल हुए
प्रदेश के मुख्यमंत्री गुरुवार दोपहर को नागझिरी स्थित हेलीकॉप्टर पहुंचे। इसके बाद वे पुत्र वैभव के विवाह की रश्मों में शामिल हुए। पारिवारिक कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री सीधे फ्रीगंज स्थित भाजपा संभागीय कार्यालय लोकशक्ति पहुंचे। यहां उन्होंने नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य संत उमेश नाथ महाराज का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उज्जैन धार्मिक नगरी है, आध्यात्मिक नगरी है यहां से संत का राज्यसभा पहुंचना हमारे लिए गौरव की बात है। मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यालय के पास लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत वॉल पेंटिंग भी की।

मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि उज्जैन में इन्वेस्टर मीट, व्यापार मेला और विक्रम उत्सव का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन भव्य होगा। यहां जल्द वैदिक घड़ी का लोकार्पण भी होगा । जो की दुनिया को वैज्ञानिक तौर पर सबसे शुद्ध समय बताएगी।

You may have missed