December 25, 2024

Love Jihad : लव जेहाद के खिलाफ दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति का प्रदर्शन,दुमका के आरोपी को फांसी देने की मांग(देखिए लाइव विडीयो)

gyapan

रतलाम,07 सितम्बर (इ खबरटुडे)। झारखण्ड के दुमका में हिन्दू युवती अंकिता को शाहरुख नामक युवक द्वारा पैट्रोल छिडक कर आग लगाकर नृशंसता पूर्वक हत्या किए जाने से पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी की कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट पंहुचकर इस घटना को लेकर आक्रोश जताया और आरोपी युवक को तत्काल फांसी दिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन भी सौंपा।

उल्लेखनीय है कि 23 अगस्त 2022 की रात्रि में झारखण्ड के दुमका नामक स्थान पर एक हिन्दू युवती अंकिता जब अपने घर में सौ रही थी,उस समय आरोपी शाहरुख ने कमरे की खिडकी से युवती पर पैट्रोल छिडक कर उसे आग में झोंक दिया। पांच दिनों तक जिन्दगी और मौत के बीच झूलती अंकिता ने आखिरकार दम तोड दिया। जस समय पुलिस ने हत्यारे शाहरुक को गिरफ्तार किया उस समय वह हंस रहा था,मानो उसे अपने अपराध के दण्ड का कोई भय ही ना हो।

इस घटना की पूरे देश में तीखी प्रतिक्रिया हुई। देश के विभिन्न स्थानों पर इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे है। इसी क्रम में विश्व हिन्दू परिषद की स्थानीय ईकाई मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी की कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट पंहुचकर जम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी युवतियां और महिलाएं लव जेहाद के विरोध में नारे लगा रही थी।

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के नाम पर दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि अंकिता सिंह के साथ हुई यह घटना देश की पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी देश के अलग अलग राज्यों में मुस्लिम अपराधियों और रोहिंग्या घुसपैठियों द्वारा लव जेहाद के नाम पर हिन्दू बहन बेटियों की निर्मम हत्याएं और बलात्कार किए जाते रहे हैैं। इस वजह से अहिंसा में विश्वास रखने वाला बहुसंख्यक हिन्दू समाज बहुत आक्रोशित है।

ज्ञापन में कहा गया है कि सम्पूर्ण समाज की बहन बेटियों की ओर से विश्व हिन्दू परिषद,मातृशक्ति,दुर्गावाहिनी निवेदन करती है कि ऐसे जघन्य अपराध करने वाले हत्यारे शाहरुख को जल्दी से जल्दी फांसी पर लटकाया जाए,जिससे कि ऐसे अपराधियों को कडा सबक मिल सके।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds