दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी से पहले पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई
नई दिल्ली,18 मई (इ खबर टुडे)। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल केस में शनिवार को दिल्ली पुलिस ने आरोपी विभव कुमार को अरेस्ट कर लिया है। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष के साथ मारपीट के आरोप में अरविंद केजरीवाल के खास सहयोगी को अरेस्ट किया गया है। गिरफ्तारी से पहले हाई वॉल्टेज ड्रामा भी हुआ। महिला पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई के वीडियो सामने आए हैं।
जैसे ही पुलिस विभव को लेकर सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पहुंची तो वहां AAP के लीगल सेल क प्रमुख संजीव नासियार ने जबरदस्ती घुसने का प्रयास किया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें धक्का देकर एक तरफ कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, विभव कुमार ने अपनी शिकायत को लेकर दिल्ली पुलिस को जो मेल भेजा था उसका आईपी एड्रेस भी पुलिस ने ट्रैक किया था। कई टीमें विभव की तलाश के लिए लगातार लगी हुईं थी और फाइनली विभव को सीएम आवास से हिरासत में ले लिया गया।
स्वाति मालीवाल के शरीर पर चोटों की पुष्टि
स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई है. इसमें उनके आंख, चेहरे और पैर में चोट की पुष्टि हुई है। दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में उनका मेडिकल किया गया था। इस घटना के सामने आने के बाद से आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक-दूसरे पर हमलावर हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने स्वाति और बीजेपी के बीच सांठ-गांठ का आरोप लगाया है।