मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के इस शहर में बन रहा है सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र, होगा बड़ा निवेश

MP News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रतलाम के पास मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक निवेश केंद्र बन रहा हैं। औद्योगिक निवेश केंद्र पर बड़े निवेशकों की नजर हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बड़े निवेशकों का ध्यान केंद्रित कर सकता हैं। औद्योगिक निवेश क्षेत्र में 340 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए जा रहे हैं।

रतलाम में बन रहे औद्योगिक क्षेत्र दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के नजदीक हैं। इसके कारण यहां पर ट्रासपोर्ट की बेहतर सुविधा भी निवेशकों को इसकी तरफ खींच रही हैं। दिल्ली और मुंबई के बीचों-बीच स्थित होने से इस औद्योगिक निवेश क्षेत्र से रेल और सड़क मार्ग दोनों ही बेहद सुगम होंगे।

विशेषज्ञों के अनुसार रतलाम आने वाले समय सोलर प्रोजेक्ट, फार्मा और लॉजिस्टिक जैसे सेक्टर का हब बनने वाला हैं।
मध्यप्रदेश सरकार के प्रयासों से रतनाम में करीब 1466 हेक्टेयर की मंजूरी दी गई हैं। जल्द ही औद्योगिक विकास निगम द्वारा इसके निर्माण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा।

जहां पर सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से फोरलेन सड़क, ब्रिज और पाइपलाइन डालने का काम शुरू होगा। अब तक करीब एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश का प्रस्ताव आए हैं। आने वाले समय में यहां पर दस हजार करोड़ रुपये तक के निवेश की उम्मीद हैं।भोपाल में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में निवेशकों का ध्यान रतलाम पर फोकस रहेगा।

यहां पर औद्योगिक क्षेत्र बनने के बाद यहां रोजगार के संभावनाएं बढ जाएगी और हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
मध्यप्रदेश के मंत्री चेतन्य काश्यप ने औद्योगिक क्षेत्र विकास होने के बाद रतनाम को नई विकास की रफ्तार देगा। रतलाम व आसपास के जिलों के लोगों को यहां पर रोजगार की अपार संभावनाएं बनने वाली हैं।

यह औद्योगिक क्षेत्र एक निवेश के लिए सभी नियमों का पूरा करता हैं। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़े होने की वजह से मुंबई और गुजरात के बंदरगाहों तक भी निवेश क्षेत्र की सीधा जुड़ाव होगा। यहां पर पानी की पूर्ति के लिए लगभग 17 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन डालकर इसको कनेरी डेम से जोड़ा जाएगा, ताकि औद्योगिक क्षेत्र को पूरा पानी मिल सके।

Related Articles

Back to top button