January 25, 2025

रतलाम / दो दिन से लापता युवक की लाश अमृतसागर तालब में मिली, शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा

body

रतलाम,10 अगस्त(इ खबर टुडे)। दो दिन से घर से लापता युवक का शव अमृत सागर में तैरता हुआ नजर आने से क्षैत्र में सनसनी फैल गई। श्री गढ़ कैलाश में दर्शन करने आए श्रदालुओ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस में शव बाहर निकाल कर मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।

माणक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया कि सुबह करीब 10:00 बजे एक युवक की अमृत सागर तालाब में डूबने की सुचना मिली। सुचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की शिनाख्त मुकेश (45) पिता ओंकार गवली के रूप में की गई है जो की गवली मोहल्ले का रहने वाला है और हम्माली का कार्य करता था। परिजनों ने बताया कि मुकेश दो दिनों से से लापता था। उसकी तलाश की जा रही थी। गुरुवार को किसी परिचित ने सूचना दी तो तत्काल मौके पर पहुंचे। माणक चौक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जहां से परिजनों को सौप दिया जाएगा।

You may have missed