December 24, 2024

DC Jewelers /डीसी ज्वेलर्स का 103 वर्ष की शुद्धता के साथ “रतलाम ज्वेलरी शो 2023” की नई पेशकश

dcjewellers ratlam

एक ही छत के नीचे सबसे नई डिजाइंस और आकर्षक गहनों का बेस्ट सिलेक्शन

रतलाम,05 नवंबर (इ खबरटुडे)। रतलाम डीसी ज्वेलर्स शुद्धता के विश्वास के साथ एक बार फिर आगामी त्योहारों एवं शुभ प्रसंगों को लेकर आए है “रतलाम ज्वेलरी शो 2023″। जहां एक ही छत के नीचे आपको मिलेंगे भारत के सर्वश्रेष्ठ और नवीनतम डिजाइनर गहनें। जिन्हें आप देखने के साथ खरीद सकते हैं वह भी 103 वर्षों की शुद्धता के विश्वास के साथ। डीसी ज्वेलर्स के रतलाम ज्वेलरी शो 2023 में आपको गहनों की शुद्धता के साथ मिलेगी न्यू डिजाइंस और आकर्षक आभूषणों का बेस्ट सिलेक्शन।

नवरात्रि एवं दीपावली के पावन पर्व को लेकर रतलाम में एक बार फिर डीसी ज्वेलर्स ने 15 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक “रतलाम ज्वैलरी शो-2023” की नई पेशकश की है। इस ज्वेलरी शो में ग्राहकों को अपनी मनपसंद खूबसूरत ज्वैलरी खरीदने के साथ ही गोल्ड एवं डायमंड शुद्धता की जांच करवाने की विशिष्ट सुविधा उपलब्ध कराई है। ग्राहकों के लिए इस ज्वेलरी शो में त्योहारों एवं शादियों की ज्वैलरी का एक ऐसा कलेक्शन है जो पहले कभी नहीं देखा होगा। गहनों की शुद्धता और ग्राहकों के विश्वास के साथ ज्वैलरी से प्यार बना रहे इसलिए दूसरी बार “रतलाम ज्वैलरी शो 2023” लेकर आए है।

रतलाम ज्वैलरी शो डिजाइन्स और आकर्षक एवं आकर्षित करते हुए आभूषणों का खजाना है जिसमे ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वैलरी,ब्राईडल एंटीक ज्वेलरी,आई जी आई सर्टिफाइड नेचुरल डायमंड ज्वेलरी एंड सोलिटेयर,आई जी आई सर्टिफाइड नॉन फिलिंग सिंडिकेट डायमंड पोलकी ज्वैलरी,पी जी आई सर्टिफाइड प्लैटिनम ज्वेलरी, राजस्थानी ज्वेलरी, सी एन सी एंड लेज़र रोडियम मशीन बेंगल, नेचुरल रूबी एंड एमरोल्ड ज्वैलरी,पर्ल ज्वैलरी, मेन्स ज्वेलरी, 18 केरेट लाइट वेट रोज़गोल्ड ज्वेलरी, सर्टिफाइड नेचुरल जेमस्टोन्स, 925 सिल्वर ज्वेलरी, हॉलमार्क सिल्वर आर्टिकल एवं फेंसी पायल और बिछिया सहित अन्य ज्वैलरी आप देखने के साथ खरीद सकते हैं।

डीसी ज्वेलर्स के संचालक विकास कटारिया ने बताया कि डीसी ज्वेलर्स पर गोल्ड ज्वैलरी 6 अंकों वाले बीआईएस हॉलमार्क, डायमंड एवं पोलकी ज्वैलरी आईजीआई सर्टिफाइड होने के साथ-साथ बिलिंग पूरी पारदर्शिता के साथ होती है। डीसी ज्वेलर्स पीजीआई ऑथराइज्ड प्लेटिनम ज्वैलरी शोरूम है। इस ज्वैलरी शो में हर उम्र और हर अवसर के लिए खूबसूरत ज्वैलरी मिलेगी। तो देर किस बात की पधारिये डीसी ज्वेलर्स के “रतलाम ज्वेलरी शो 2023” में जहाँ सही वजन, सही दाम एवं सही सलाह के साथ ज्वैलरी खरीदने का एक शानदार मौका मिलेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds