mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम/बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान, दर्जनों पेड़ हुए धराशाई

रतलाम 28 सितंबर (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में बुधवार दोपहर घने बादलों के साथ तेज वर्षा हुई। इस दौरान कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान होने की जानकारी भी सामने आई है । वही तेज हवाओं के चलते दर्जनों पेड़ धराशाई हो गए।

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 3:00 बजे शहर के खेतलपुर क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। किसानों के अनुसार इस ओलावृष्टि से उनकी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से सोयाबीन की फलियों में लगे दाने खेतों में बिखर गए। वही तेज हवा के चलते कई पेड़ धराशाई हो गए।

कटी हुई फसलों को बचाने में जुटे किसान
अचानक हुई बारिश के क्षेत्र के किसानों को संभलने का मौका भी नहीं मिला, वह सभी आनन-फानन में खेत में कटी हुई फसल को बचाने के लिए दौड़े। फ़िलहाल मामले में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन अभी नही हुआ है।

Back to top button