October 14, 2024

DM Inspection जिला चिकित्सालय में बन रहा है कोविड वार्ड,कलेक्टर ने किया निरीक्षण,जिले को 175 नए ऑक्सीजन बेड की सुविधा भी मिली

रतलाम,12 मई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम बुधवार सुबह जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां कोविड-केयर वार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है कलेक्टर द्वारा वार्ड तैयारी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन, सुश्री मनीषा वास्कले, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर आदि उपस्थित थे। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन बेड सुविधा वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं । इस क्रम में 14 मई तक जिले के 5 कोविड-केयर सेंटर्स पर और 175 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

कलेक्टर द्वारा उन वार्ड में पहुंचकर निरीक्षण किया गया, जहां ऑक्सीजन बेड लगाए जाएंगे। कलेक्टर ने ऑक्सीजन लाइन स्थापना की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय में अभी 4 वार्ड और एक आईसीयू पूर्व से ही ऑक्सीजन लाइन युक्त हैं जहां करीब 45 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जा सकती है। आज के निरीक्षण पश्चात लगभग 3 और वार्डों में ऑक्सीजन लाइन बिछाई जाएगी, जिसके लिए टेक्नीशियन गुरुवार को आएंगे। कलेक्टर द्वारा सिविल सर्जन को बुधवार तक पूरी कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए जिला चिकित्सालय में कोविड-19 मरीजों के लिए 85 ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे मरीजों को मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हो सकेगा। कलेक्टर द्वारा सिविल सर्जन से जिला चिकित्सालय में पलंग की उपलब्धता, बिस्तर, चादर तथा मेडिकल सामग्री उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की गई।

जिले के 5 कोविड केयर सेंटर्स पर 175 नवीन ऑक्सीजन बेड की सुविधा

जिले में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन बेड सुविधा वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं । इस क्रम में 14 मई तक जिले के 5 कोविड-केयर सेंटर्स पर और 175 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि जिला चिकित्सालय मे कोविड-केयर सेंटर के लिए 85 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जा रही है जिससे जरूरत वाले मरीजों को भर्ती होने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा जिले के सैलाना तथा बाजना कोविड-केयर सेंटर पर 25-25 ऑक्सीजन बेड तथा आलोट एवं ताल के कोविड-केयर सेंटर्स पर 20-20 ऑक्सीजन डेड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कलेक्टर ने बताया कि ताल तथा आलोट की जिला मुख्यालय से दूरी अधिक होने के कारण वहां बड़े हद तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी। शेष स्थानों पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध रहेंगे।

You may have missed